- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कृष्णा से अब तक नाराज हैं मामा, भांजे को लेकर गोविंदा ने कपिल के शो में कसा तंज, कह दी ये बात
कृष्णा से अब तक नाराज हैं मामा, भांजे को लेकर गोविंदा ने कपिल के शो में कसा तंज, कह दी ये बात
मुंबई। गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से कोल्ड वॉर चल रहा है। कई सालों बाद भी दोनों के बीच का तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में गोविंदा (govinda) द कपिल शर्मा शो (Kapil sharma show) में पहुंचे, जहां उन्होंने दिवाली स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लिया। लेकिन इस एपिसोड में उनके भांजे और शो में सपना बनकर हंसाने वाले कृष्णा (Krushna) नजर नहीं आए।

शो के दौरान एक बार फिर गोविंदा की अपने भांजे कृष्णा अभिषेक से नाराजगी साफतौर पर नजर आई। दरसअल, हुआ यूं कि शो के एक सेगमेंट में चंदू चायवाला (चंदन प्रभाकर) और भूरी (सुमोना चक्रवर्ती) परफॉर्म कर रहे थे। तभी कपिल ने उन दोनों को कामचोर आर्टिस्ट कहते हुए परिचय कराया।
इस पर चंदू ने गोविंदा से कहा कि उसने ही कपिल को प्रेरित किया था कि वो अमृतसर से मुंबई जाएं और आज कपिल का अपना शो है। इसके बाद गोविंदा ने जो बात कही, उसे कृष्णा पर तंज की तरह देखा जा रहा है। हालांकि गोविंदा ने कृष्णा का नाम नहीं लिया।
चंदू की बात का जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा- तुझे काम दे ना दे। लेकिन तेरे भांजे को जरूर देगा। बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच 2018 में उस वक्त टेंशन बढ़ गई थी, जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने गोविंदा को लेकर एक ट्वीट किया था, जिससे उनकी पत्नी सुनीता भड़क गई थीं।
कश्मीरा ने अपने ट्वीट में लिख दिया था कि लोग पैसे के लिए नाच रहे हैं। इससे गोविंदा की वाइफ सुनीता को बुरा लगा था। माना जा रहा है कि कश्मीरा ने ये बात इसलिए लिखी थी क्योंकि गोविंदा ने उनके शो में आने के लिए भी पैसे लिए थे।
हालांकि बाद में कृष्णा ने कहा था कि कश्मीरा ने गलत ट्वीट किया है। कश्मीरा ने जो भी लिखा, हो सकता है उससे मामी को बुरा लगा हो। लेकिन ये उसने मामी के लिए नहीं बल्कि मेरी बहन के लिए लिखा था। कश्मीरा से 2 गलतियां हुईं, एक तो जिस समय उसने पोस्ट किया, वो समय सही नहीं था और दूसरा उसे किसी के भी बारे में ऐसा नहीं लिखना चाहिए था।
इसके अलावा एक कॉमेडी शो पर कृष्णा ने मजाकिया अंदाज में कहा था, 'मैंने गोविंदा को मामा रखा है।' कहा जाता है कि इस कृष्णा की इस बात से भी गोविंदा उनसे बेहद नाराज हैं।
वहीं कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था- "मामा मेरे बच्चों को देखने अस्पताल नहीं आए , जिनमें से एक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। उन्होंने मेरे फोन कॉल का जवाब भी नहीं दिया। लॉकडाउन के दौरान मैंने कई बार मामा से बात करने की कोशिश की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।