- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Happy Birthday Amitabh Bachchan : बिग बी के गैराज में मौजूद दुनिया की महंगी कारें, देखें तस्वीरें
Happy Birthday Amitabh Bachchan : बिग बी के गैराज में मौजूद दुनिया की महंगी कारें, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन के पास तमाम लग्जरी कारें मौजूद हैं। उनके पास बड़ा कलेक्शन है। उनकी फेवरेट कार रोल्स रॉयस है।
अमिताभ बच्चन ने 2016 में एक रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी थी और इस एसयूवी की कीमत 3 करोड़ रुपये है। एसयूवी बी-टाउन हस्तियों के बीच एक पसंदीदा है । ये एसयूवी का कैटरीना कैफ, सलमान खान, संजय दत्त जैसे कई स्टार के पास है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पास कारों की लंबी लिस्ट है। इस लिस्ट में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास बी है। मर्सिडीज की इस नई रेंज कार की कीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख है।
कोविड काल में अमिताभ की नई कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर उस समय जमकर वायरल हुई थी। लोगों ने नई कार खरीदने पर सवाल भी उठाए थे।
अमिताभ बच्चन के पास भी रोल्स रॉयस जैसी कारें हैं। यह कार उन्हें निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी। रोल्स रॉयस फैंटन को फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने उनकी फिल्म एकलव्य के बाद उपहार में दिया था।
बिग बी को उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने एक मिनी कूपर गिफ्ट की थी जो बच्चन के दिल के बहुत करीब है। अभिषेक को छोटी और लग्जरी कारें बेहद पसंद हैं।
अमिताभ बच्चन जब रेड मिनी कूपर में देखा गया तो रूमर फैला था कि अभिषेक-ऐश्वर्या ने इसे आराध्या के बर्थडे पर गिफ्ट की है। हालांकि बिगबी एक ने फैंस बताया था कि इस कार को अभिषेक ने गिफ्ट किया था।
वहीं अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ एक पुराना लैंड क्रूजर चलाते नजर आए थे। अमिताभ और अभिषेक को बहुत कम एक ही कार में देखा गया है।
ये भी पढ़ें
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन
जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों