- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पहली नजर में ही इन पर मर मिटे थे भज्जी, 8 साल डेटिंग के बाद की शादी; अब हैं 5 साल की बेटी के पिता
पहली नजर में ही इन पर मर मिटे थे भज्जी, 8 साल डेटिंग के बाद की शादी; अब हैं 5 साल की बेटी के पिता
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हरभजन जब एक क्रिकेट सीरीज के दौरान लंदन गए थे, तब उन्होंने गीता बसरा को गाने 'वो अजनबी' में देखा। इसे देखते ही उन्होंने अपने दोस्त युवराज सिंह से कहा कि मुझे इस लड़की से मिलना है। चूंकि हरभजन की पहले से ही बॉलीवुड में कई लोगों से जान-पहचान थी, इसलिए उन्हें गीता का नंबर तलाशने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
इसके बाद हरभजन ने अपने एक दोस्त से गीता का नंबर पता कर लिया और उन्हें मैसेज कर कॉफी पर इन्वाइट कर दिया। हालांकि तीन-चार दिनों तक गीता ने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद गीता ने उन्हें मैसेज कर टी-20 वर्ल्डकप में अच्छा खेलने पर बधाई दी। मैसेज में बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद गीता और भज्जी की पहली मुलाकात 2007 में IPL के दौरान हुई।
भज्जी और गीता के प्यार के चर्चे तो पहले से थे, लेकिन 5.3 फीट लंबी इस ब्यूटी क्वीन और टर्बनेटर का अफेयर 2011 में परवान चढ़ा। इंडिया के नोएडा सर्किट में आयोजित पहले एफ-1 रेस के दौरान दोनों एक-दूसरे की बांहों में बांहें डाल घूमते नजर आए। इस कपल की यह मुलाकात काफी दिनों तक चर्चा में रही।
जब भी दोनों के रिश्ते के बारे में पूछा जाता तो गीता तो 'गुड फ्रेंड' कहकर बात टाल देतीं, लेकिन भज्जी कुछ कहने की बजाय मुस्कुराते हुए बगले झांकने लगते थे। इसके बाद तो कई टीवी शो में भी भज्जी और गीता की जोड़ी गेस्ट के रूप में साथ नजर आई।
इसी बीच, जब दोनों का साथ दिखना बंद हो गया तो ब्रेकअप की अफवाह भी उड़ी, लेकिन यह सिर्फ अफवाह ही साबित हुई। दोनों ने फीफा वर्ल्ड कप-2014 के दौरान ट्रिप पर जाकर सभी को चौंका दिया। इस टूर पर वे दोनों ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले से भी मिले। इस दौरान की फोटो भी सोशल साइट पर शेयर की।
ब्राजील से भारत लौटने पर एक इंटरव्यू के दौरान गीता ने शादी के सवाल पर कहा था- जब भी ऐसा कुछ होगा आपको जरूर पता चल जाएगा। वैसे तो मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती। मुझे रोजाना मेरी और हरभजन की शादी से जुड़ी 20 कहानियां पढ़ने को मिलती हैं, लेकिन मैं इस बारे में तभी बात करूंगी, जब शादी होगी।
दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत में ही एक वक्त ऐसा भी आया, जब गीता ने हरभजन से रिश्ता तोड़ने की बात कह दी थी। हरभजन गीता से शादी करना चाहते थे पर गीता उस वक्त तैयार नहीं थीं। गीता ने हरभजन से कोई दूसरी लड़की देखकर शादी कर लेने की सलाह तक दे दी थी। लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर साथ ला दिया और अक्टूबर, 2015 में दोनों ने शादी कर ली।
करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर, 2015 को गीता बसरा से शादी की थी। दोनों ने जालंधर के एक गुरुद्वारे में पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी। इनके शादी समारोह में कुछ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तो ने ही शिरकत की थी।
शादी के अगले साल 2016 में गीता एक बेटी की मां बनीं। उन्होंने 27 जुलाई, 2016 को बेटी हिनाया को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर भज्जी कई बार बेटी हिनाया के साथ नजर आ चुके हैं। वहीं गीता के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 10 साल लंबे करियर में कुल 6 फिल्मों में काम किया।
गीता बसरा ने 2006 में फिल्म 'दिल दिया है' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो द ट्रेन, जिला गाजियाबाद, मिस्टर जो बी कार्वल्हो, सेकंड हैंड हसबैंड और पंजाबी फिल्म लॉक में काम कर चुकी हैं। गीता बसरा राहत फतेह अली खान के म्यूजिक वीडियो 'गुमसुम गुमसुम' में भी नजर आ चुकी हैं।