- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हार्दिक पांड्या से पहली बार यहां मिली थीं उनकी मंगेतर, फिर बढ़ी नजदीकियां और करने लगे डेट
हार्दिक पांड्या से पहली बार यहां मिली थीं उनकी मंगेतर, फिर बढ़ी नजदीकियां और करने लगे डेट
मुंबई। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल पर गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविक से सगाई कर ली। सगाई की खबर हार्दिक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए दी। बता दें कि नताशा और हार्दिक के अफेयर की खबरें कुछ दिनों पहले से ही सुर्खियों में थीं। हालांकि दोनों ने इंगेजमेंट के जरिए हर तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। वैसे हार्दिक पांड्या और नताशा की इंगेजमेंट से उनके फैन्स काफी सरप्राइज्ड हैं।
16

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और धीरे-धीरे कपल एक-दूजे को डेट करने लगा।
26
यहां तक कि नताशा कई बार हार्दिक पांड्या की क्रिकेट पार्टीज में भी शामिल हो चुकी हैं। कहा तो ये भी जाता है कि नताशा ने हार्दिक की फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट की थी।
36
नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। वो 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'सत्याग्रह' के एक आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं।
46
नताशा का सही मायनों में पहचान रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना' से मिली।
56
नताशा स्टानकोविक ने बिग बॉस सीजन 8 में पार्टिसिपेट किया था। वे अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' में कैमियो भी कर चुकी हैं।
66
नताशा ने 'फुकरे रिटर्न्स' के मेहबूबा गाने में, गोविंदा के फ्राई ड्राई में और शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में भी काम किया है।
Latest Videos