- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बेटे सनी देओल से कहीं ज्यादा अमीर हैं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानें कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं ड्रीमगर्ल
बेटे सनी देओल से कहीं ज्यादा अमीर हैं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानें कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं ड्रीमगर्ल
मुंबई। बॉलीवुड में ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी (Hema Malini) 73 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर, 1948 को चेन्नई के पास अम्मनकुड़ी में जन्मी हेमा मालिनी अब एक्ट्रेस होने के साथ ही मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं। प्रॉपर्टी की बात करें तो हेमा मालिनी अपने सौतेले बेटे सनी देओल (Sunny Deol) से कहीं ज्यादा अमीर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में दिए एफिडेविट के मुताबिक, हेमा मालिनी जहां 249 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं, वहीं सनी देओल की प्रॉपर्टी महज 87 करोड़ रुपए ही है। जानें हेमा मालिनी के पास कितनी प्रॉपर्टी..

हेमा मालिनी ने 2019 में करीब 249 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी। इसमें 114 करोड़ की संपत्ति हेमा मालिनी के नाम है, जबकि पति धर्मेंद्र 135 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। हेमा ने नॉमिनेशन फाइल करते वक्त संपत्ति का ब्योरा दिया था।
इससे पहले यानी कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 178 करोड़ की प्रॉपर्टी डिक्लेयर की थी। इस हिसाब से 2014 से 2019 के बीच पांच सालों में हेमा मालिनी और उनके पति धर्मेन्द्र की कुल संपत्ति लगभग 71 करोड़ रुपए बढ़ गई थी।
एफिडेविट के मुताबिक, हेमा के पास 5.61 लाख कैश है, जबकि धर्मेंद्र के पास सिर्फ 32,500 रुपए नकदी है। हेमा के बैंक खाते में करीब डेढ़ करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा अलग-अलग कंपनियों के लगभग 7 करोड़ रुपए के शेयर भी हैं।
हेमा ने लगभग 8 करोड़ रुपए का कर्ज बांट रखा है, जबकि 6 करोड़ रुपए की कर्जदार भी हैं। वहीं धर्मेंद्र पर 7 करोड़ रुपए का कर्ज है। हेमा मालिनी के पास एक अरब एक करोड़ 11 लाख 95 हजार 700 रुपए की खुद की प्रॉपर्टी है। वहीं, धर्मेंद्र के पास एक अरब 23 करोड़ 85 लाख 12 हजार 86 रुपए मूल्य के बंगले व अन्य संपत्तियां हैं।
एफिडेविड के मुताबिक, हेमा मालिनी के पास एक करोड़, एक लाख सात हजार 962 रुपए कीमत की कारें हैं। वहीं, दो करोड़ 71 लाख 92 हजार 811 रुपए की ज्वैलरी भी उनके पास हैं। इसके साथ ही 26.40 लाख के बांड और डिबेंचर्स हैं, जबकि 41 लाख रुपए की अन्य संपत्ति भी है।
हेमा मालिनी का घर मुंबई के पॉश इलाके विले पार्ले में है। उनकी आय का जरिया बिजनेस, किराया और ब्याज है। 2012 में उन्हें सर पदयपत सिंहानिया विवि, उदयपुर से पीएचडी की मानद उपाधि मिली थी।
वहीं हेमा मालिनी के बेटे सनी देओल संपत्ति के मामले में उनके काफी पीछे हैं। एफिडेविट के मुताबिक, सनी देओल और उनकी पत्नी के पास कुल 87 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें भी उन पर 53 करोड़ रुपए का कर्ज है।
सनी देओल के के पास 60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। सनी के पास 9 लाख रुपए बैंक अकाउंट में हैं, जबकि 26 लाख रुपए कैश हैं। उनकी पत्नी पूजा के पास किसी तरह की कोई अचल संपत्ति नहीं है।
सनी देओल और उनकी पत्नी पर करीब 2.5 करोड़ रुपए का सरकारी कर्ज भी बकाया है। सनी देओल के ऊपर एक करोड़ 7 लाख रुपए का जीएसटी भी बकाया है। सनी के पास 1 करोड़ 69 लाख की गाड़ियां हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी है।
ये भी पढ़ें-
हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी
धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी
10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी
बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे
शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह
ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर
बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।