- Home
- Entertianment
- Bollywood
- हेमा मालिनी ने जब अपनी लाइफ में पति धर्मेन्द्र की गैरमौजूदगी को लेकर कही ये बात
हेमा मालिनी ने जब अपनी लाइफ में पति धर्मेन्द्र की गैरमौजूदगी को लेकर कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
हेमा मालिनी ने 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में दिल खोलकर बात की थी। जब हेमा से पूछा गया कि क्या वो खुश हैं, तो उन्होंने कहा था- मैं ये तो नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। क्योंकि हर शख्स को हमेशा अपनी जिंदगी से सबकुछ नहीं मिलता है।
हेमा मालिनी ने आगे कहा था- मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं थीं, उसे मिस करने का मौका मैंने खुद को कभी दिया ही नहीं। मेरे पास दो बेटियां हैं। मैंने अपने जिंदगी के 30 साल उनके साथ गुजारे हैं। उनको स्कूल ले जाना, होमवर्क कराना, बाल बनाना, उनके नखरे उठाने के साथ ही मैंने अपना भी बचपन दोबारा जिया है।
हेमा मालिनी के मुताबिक, मैंने अपने पति की कंपनी ज्यादा एक्स्पेक्ट की थी। मुझे लगता था कि हम अक्सर साथ रहेंगे। हालांकि मुझे अब तक वो कमी महसूस नहीं हुई। वो मुझे पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब मैं उनकी मेरे लिए फीलिंग्स के बारे में सोचती हूं, तो सब कुछ सही लगता है, यहां तक कि उनकी गैरमौजूदगी भी।
वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।
हेमा मालनी के मुताबिक, वो जानती थीं कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं लेकिन उनके साथ पहली मुलाकात के बाद ही वह उन्हें दिल दे बैठी थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते के बारे में हेमा ने कहा था कि वह कभी नहीं चाहती थीं कि वो दोनों अलग हों।
वहीं हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी से अपनी ट्यूनिंग को लेकर बात करते हुए कहा था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती। उन्होंने मेरे और मेरी बेटियों (ईशा देओल और अहाना देओल) के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता का किरदार अच्छी तरह निभाया है।
हेमा मालिनी ने कहा था- मैंने कभी उनकी पहली पत्नी प्रकाश के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। यहां तक कि मेरी दोनों बेटियां भी उनके फैमिली मेंबर्स की बहुत इज्जत करती हैं।
बता दें कि धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनों के सौदागर 1968) में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी।
लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे। धर्मेंद्र, हेमा की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे। दोनों की नजदीकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि ये वो वक्त था जब धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी।
एक रियलटी शो में हेमा ने एक सवाल के जवाब में बताया था, "जब नासिक में फिल्म 'प्रतिज्ञा' की शूटिंग चल रही थी, तब धर्मेंद्र को मैंने 'मैं जट यमला पहला दीवाना' गाने पर डांस करते देखा, उनका वह डांस देख मैं उन पर पूरी तरह से फिदा हो गई थी।"
हेमा की साउथ इंडियन फैमिली इस प्यार से बिल्कुल खुश नहीं थी। एक तो धर्मेंद्र पंजाबी थे दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे। इस वजह से उन्हें हेमा से चोरी छिपे मिलना पड़ता था। कई बार हेमा के परिवार से कोई न कोई शूटिंग सेट पर भी आ जाता, इसलिए मिलना और मुश्किल हो जाता था। वे दोनों शूटिंग के बाद बाहर भी नहीं मिल पाते थे।
जब धर्मेन्द्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर वन हीरोइन थीं। उनकी फिल्मों के लाखों-करोड़ों दीवाने थे। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी अधिक फिल्मों में साथ में काम किया। धर्मेन्द्र पहले से ही विवाहित थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। यह वह दौर था जब धर्मेन्द्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे।
कुछ ही समय में धर्मेन्द्र, हेमा के परिवार से इतने घुल-मिल गए कि हेमा की मां जया और पिता वी. एस. रामानुजम चक्रवर्ती अक्सर उन्हें डिनर पर बुलाने लगे, लेकिन जब हेमा ने धर्मेन्द्र के साथ अपने रिश्ते की बात अपनी मां को बताई तो वह बेहद नाराज हुईं। हेमा मालिनी का हाथ मांगने वालों की कोई कमी नहीं थी। बॉलीवुड में जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे कुंवारे और सफल हीरो हेमा से शादी करने को उत्सुक थे। खुद हेमा मालिनी की मां को संजीव कुमार बेहद पसंद थे।
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की शादी बेहद सादे अंदाज में हुई। दूल्हे धर्मेन्द्र न तो बारात लेकर आए और न घोड़े पर सवार हुए, लेकिन दुल्हन के बंगले पर कर्नाटक संगीत गूंज रहा था। पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। विवाह होने के बाद जो मेहमान आए थे उन्हें परंपरा के अनुसार केले के पत्ते पर भोजन कराया गया। उपमा, चावल, रसम और सांभर परोसे गए थे।