- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी पापा शाहरुख के पीछे फ्रॉक में डरी सहमी दिखती थी सुहाना, 7 साल बाद अब दिखने लगी ऐसे
कभी पापा शाहरुख के पीछे फ्रॉक में डरी सहमी दिखती थी सुहाना, 7 साल बाद अब दिखने लगी ऐसे
बॉलीवुड डेस्क : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan)इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। सुहाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके साथ हुए रंगभेद को लेकर दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि जब वे 12 साल की थीं, तब उनकी स्किन टोन की वजह से उन्हें बदसूरत कहा गया था। इंटरनेट पर उनके इस बोल्ड स्टोप की हर जगह सरहाना हो रही है। हालांकि अब सुहाना का पूरी तरह से मेकओवर हो चुका है और काफी खूबसूरत नजर आने लगी हैं। आइए आज हमको आपको दिखाते हैं कि साल दर साल सुहाना खान ने कैसे अपने आप को बदला।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)की प्यारी बेटी सुहाना खान अभी फिल्मों में नहीं आई है लेकिन फैंस के दिलों में उन्होंने अभी से जगह बना ली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें, सुहाना न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन लॉकडाउन के बाद वो अपने घर मुंबई में है।
बचपन से ही सुहाना खान लाइलाइट में रही है। छोटी सी शर्मिली सुहाना जो कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करती अपने पापा शाहरुख खान के साथ नजर आती थी। साथ ही अपनी मां गौरी (Gauri Khan) के साथ बॉलीवुड पार्टी और अवार्ड शो में भी शामिल होती थी।
फिर एक समय ऐसा आया जब सुहाना धीरे-धीरे अपने लुक्स को लेकर कॉन्शियस होने लगी। टीन एज में हम सभी उस दौर से गुजरे हैं। जहां हम अपने लुक्स और अपनी ड्रेसिंग सेंस पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं।
साल 2017 के बाद सुहाना का बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड अंदाज देखने को मिला। कुछ दिन पहले भी सुहाना ने ब्लैक पोलका डोटिड वन पीस आउटफिट में तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह बहुत ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
साल 2018 में सुहाना ने वोग मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट कराया था। मैग्जीन के कवर पेज पर सुहाना बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वैसे तो सुहाना का किसी मैग्जीन के लिए यह पहला फोटो शूट था , लेकिन वो इस फोटो शूट में कॉन्फिडेंट नजर आई।
बता दें कि बॉलीवुड में सुहाना खान की एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, शाहरुख ने कहा था कि फिल्मों में कदम रखने से पहले सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। सुहाना अभी लंदन में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं। सुहाना ने फिल्म 'जीरो' में अपने पिता शाहरुख खान को असिस्ट भी किया था।
इससे पहले सुहाना ने पिछले साल नवंबर में 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' (the great part of blue) में काम किया था। इस 10 मिनट की शॉर्ट इंग्लिश फिल्म में सुहाना की परफॉरमेंस काफी सराही गई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।