- Home
- Entertainment
- Bollywood
- प्रियंका चोपड़ा की किराएदार है सलमान की ये एक्ट्रेस, हर महीने भाड़े के लिए चुकाती है इतनी मोटी रकम
प्रियंका चोपड़ा की किराएदार है सलमान की ये एक्ट्रेस, हर महीने भाड़े के लिए चुकाती है इतनी मोटी रकम
मुंबई। बॉलीवुड यानी मायानगरी मुंबई में अपना खुद का घर होना किसी सपने के सच होने जैसा है। फिल्म इंडस्ट्री में भले ही लाखों लोग काम करते हैं, लेकिन आज भी मुंबई इनके पास अपना खुद का आशियाना नहीं है। इनमें सिर्फ छोटे-मोटे एक्टर ही नहीं बल्कि कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक हैं जैकलीन फर्नांडीज। सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' में उनकी हीरोइन रह चुकीं जैकलीन को बॉलीवुड में वैसे तो 12 साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी उनके पास खुद का घर नहीं है और वो किराए के घर में रहती हैं।

आखिर किसके घर किराए से रहती हैं जैकलीन :
जैकलीन फर्नांडीज फिलहाज प्रियंका चोपड़ा के घर में किराए से रहती हैं। कुछ महीने पहले ही जैकलीन ने प्रियंका चोपड़ा का जुहू, मुंबई स्थित अपार्टमेंट 'कर्मयोग' किराए पर लिया है। जैकलीन फिलहाल प्रियंका के इसी आलीशान घर में किराए से रहती हैं।
मोटा किराया चुकाती हैं जैकलीन फर्नांडीज :
प्रियंका चोपड़ा के इस आलीशान अपार्टमेंट में रहने के बदले जैकलीन उन्हें मोटा किराया चुकाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन हर महीने प्रियंका को 6.78 लाख रुपए किराए के तौर पर देती हैं।
3 साल के लिए जैकलीन ने बुक किया घर :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन ने अभी सिर्फ तीन साल के लिए प्रियंका से ये अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इस हिसाब से जैकलीन अगले तीन साल में प्रियंका को 2 करोड़ 44 लाख रुपए किराए के तौर पर देने वाली हैं।
इसलिए इतना महंगा है किराया :
जैकलीन, प्रियंका के जिस घर में रहती हैं वो मुंबई के सबसे पाश इलाकों में से एक जुहू में स्थित है। अपार्टमेंट की प्राइम लोकेशन और सुविधाओं की वजह से जैकलीन को इतना भारी किराया चुकाना पड़ रहा है। हालांकि जैकलीन 3 साल बाद भी यहीं रहेंगी या कहीं और शिफ्ट होंगी, ये अभी साफ नहीं है।
हुमा कुरैशी भी चुका रहीं किराया :
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हुमा कुरैशी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर-1 और डेढ़ इश्किया-2 में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई। फिलहाल हुमा कुरैशी मुंबई के अंधेरी इलाके में अपने भाई साकिब सलीम के साथ 5 BHK फ्लैट में किराए पर रह रही हैं।
इलियाना डिक्रूज का भी नहीं है घर :
मशहूर फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इलियाना डिक्रूज हाल ही में अक्षय के साथ फिल्म ‘रुस्तम’ में नजर आई थीं। इलियाना मूल रूप से गोवा की रहने वाली हैं और मुंबई में अंधेरी स्थित एक अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रह रही हैं।
पद्मावत की एक्ट्रेस भी चुकाती है किराया :
फिल्म 'पद्मावत' में काम कर चुकीं अदिति राव हैदरी पिछले कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। अदिति का अपना घर हैदराबाद में है, जहां उनका परिवार रहता है। अदिति फिलहाल अंधेरी स्थित एक अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रहती हैं।
नरगिस फखरी भी रहती हैं किराए से :
नरगिस फखरी रणबीर कपूर के साथ अपनी डेब्यू फिल्म राकस्टॉर में दिखी थी। उदय चोपड़ा के साथ नरगिस सालों तक रिलेशनशिप में थी, लेकिन कुछ साल पहले ये रिश्ता खत्म हो गया। मुंबई में फिलहाल नरगिस फखरी का अपना घर नहीं है। 2011 से वे बांद्रा में किराए के अपार्टमेंट में रह रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।