- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'रूही' के लिए तैयार होने में जाह्नवी को लगते थे घंटो, ऐसे तैयार किया गया एक्ट्रेस का भूतिया लुक
'रूही' के लिए तैयार होने में जाह्नवी को लगते थे घंटो, ऐसे तैयार किया गया एक्ट्रेस का भूतिया लुक
- FB
- TW
- Linkdin
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले ही फिल्म की बीटीएस फोटोज शेयर किए थे। इन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म निर्माता ने कैसे उनके कैरेक्टर का डरावना दिखाया है।
जाह्नवी कपूर ने अपने भूतिया लुक को पाने के लिए प्रोस्थेटिक्स से भरा मेकअप का इस्तेमाल किया है। सुपर नेचुरल पावर्स के लिए VFX का भी प्रयोग किया गया है। एक तस्वीर में एक्ट्रेस का मेकअप होता भी देखा जा सकता है। मेकअर से भरे प्रोस्थेटिक्स के बाद उन्हें सीन शूट करने से पहले घंटों इंतजार करना पड़ता था।
फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता ने भी एक इंटरव्यू में जाह्नवी के लुक टेस्ट पर चर्चा की थी। उन्होंने बताया था कि फाइनल लुक पास करने से पहले जाह्नवी को 10 लुक टेस्ट देने पड़े थे।
डायरेक्टर ने बताया था कि 'प्रोस्थेटिक्स लगाने के बाद जाह्नवी जिस तरह अपने किरदार को निभाती थीं वह हैरान कर देने वाला था। उसकी बॉडी लैंग्वेज और आवाज दोनों चुड़ैल वाले कैरेक्टर के अनुरूप हो जाता था।'
सोमवार को जाह्नवी और राजकुमार राव ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इसमें फिल्म के कास्ट एंड क्रू समेत कुछ स्पेशल गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने असिस्टेंट के परिवार को भी आमंत्रित किया था।
इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक ड्रेस पहनी थी। इसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। वो सिनेमा हॉल में राजकुमार राव और वरुण शर्मा संग सेल्फीज लेते और मस्ती करती नजर आई थीं।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।