- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जिनसे सीखते थे लेखन के गुर, उन्हीं की बेटी को दिल दे बैठे थे शादीशुदा जावेद अख्तर, जानें लव स्टोरी
जिनसे सीखते थे लेखन के गुर, उन्हीं की बेटी को दिल दे बैठे थे शादीशुदा जावेद अख्तर, जानें लव स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस शबाना आजमी से दूसरी शादी की है। इनकी और शबाना की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। इन दोनों की पहली मुलाकात एक्ट्रेस के पिता कैफी आजमी साहब के घर पर ही हुई थी। उस समय वो कविताओं के सिलसिले में उनसे मुलाकात किया करते थे।
बताया जाता है कि जावेद उस समय शबाना के पिता से कविता की लेखने की गुर सीख रहे थे। हालांकि, वो पहले से ही अच्छा लिखते थे, लेकिन वो उनसे और भी अच्छा लिखने के लिए मुलाकात किया करते थे। इसी दौरान शबाना और जावेद ने एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया। दोनों की ये बात कब प्यार में बदल गई दोनों में से किसी को भी पता नहीं चला।
शबाना की मां बिल्कुल भी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी किसी शादीशुदा शख्स से हो, लेकिन शबाना जावेद के प्यार में पड़ चुकी थीं, उन्होंने अपनी मां और पिता से मिन्नतें की थीं, जिसके बाद 1978 में जावेद ने पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक ले लिया।
इधर हनी को जैसे ही ये एहसास हुआ कि उनका पति अब उनसे प्यार नहीं करता, उन्होंने जावेद को शबाना के पास जाने के लिए कह दिया।
एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते पर बात करते हुए हनी ईरानी ने कहा था कि 'एक बार ताश खेलते हुए जावेद हार रहे थे। उन्होंने जावेद से कहा था लाओ वो तुम्हारे लिए कार्ड निकालती हैं। तब जावेद ने कहा था अगर पत्ता अच्छा निकाला तो वो उनसे शादी कर लेंगे।'
इसके बाद 27 की उम्र में जावेद अख्तर ने अपने से हनी ईरानी से शादी कर ली थी।
हनी से तलाक लेने के बाद जावेद और शबाना ने अपने छह साल लंबे रिश्ते को नाम दिया और 1984 में मुस्लिम रीति-रिवाज से दोनों ने निकाह कर दिया।
हालांकि, इस शादी से शबाना को कोई बच्ची नहीं है। बता दें, जावेद अख्तर को 1999 में पद्मश्री, 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा जावेद 8 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।