- Home
- Entertianment
- Bollywood
- हरी साड़ी, बालों में गजरा और बड़ी नथ पहने बप्पा के दर्शन करने पहुंची कंगना, भाई-भाभी भी थे साथ
हरी साड़ी, बालों में गजरा और बड़ी नथ पहने बप्पा के दर्शन करने पहुंची कंगना, भाई-भाभी भी थे साथ
- FB
- TW
- Linkdin
मंदिर में दर्शन करने के दौरान कंगना के साथ उनका भाई- भाभी और बहन रंगोली भी साथ थे। उनकी भाभी रितु ने भी हरे रंग की साड़ी कैरी कर रखी थी।
मुंबई पहुंचने के एक दिन बाद ही कंगना भारी सुरक्षा के बीच मुंबा देवी और सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान कंगना ने मीडिया से भी बात की और सवालों के जवाब भी दिए।
कंगना ने मंदिर से निकलकर कहा- मुंबई में रहने के लिए मुझे सिर्फ गणपति बप्पा के परमिशन की जरूरत है। और किसी से परमिशन लेने की मुझे जरूरत नहीं है।
बता दें कि कंगना काफी समय से अपने घर मनाली में रह रही थीं। इससे पहले वह अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग में व्यस्त थीं। नए साल पर कंगना के हाथ में ढेरों फिल्में हैं।
हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह जनवरी 2021 में अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के रोल में नजर आएगी। इनके अलावा वे फिल्म तेजस में भी काम कर रही है, जिसमें वह इंडियन एयरफोर्स के रोल में दिखेगी।
आपको बता दें कि कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में बर्फबारी का लुत्फ उठाते एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया था। इस वीडियो में बैकग्राउंड में कंगना की खूबसूरत कविता राख सुनाई दे रही है।
कंगना की कविता है- मेरी राख गंगा में मत बहाना। हर नदी सागर के साथ जाकर मिलती है। मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है। मैं आसमान को छूना चाहती हूं। मेरी राख को पहाड़ों पर बिखेर देना। जब सूरज उगे तो मैं उसे छू सकूं।