- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कंगना रनोट के 10 सबसे बोल्ड और कंट्रोवर्सियल बयानः CM तक को सीधे-सीधे दे डाली चुनौती
कंगना रनोट के 10 सबसे बोल्ड और कंट्रोवर्सियल बयानः CM तक को सीधे-सीधे दे डाली चुनौती
- FB
- TW
- Linkdin
कब कहा- हाल ही में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने कंगना रनोट को नाचने वाली कहा था। इस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा था- ये जो मूर्ख है, क्या यह जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं। मैं इकलौती हूं, जिसने आइटम नंबर्स करने से इनकार किया। बड़े हीरो के साथ फिल्म करने से मना किया, जिन्होंने मेरे खिलाफ पूरी बॉलीवुडिया गैंग मैन+वीमेन बनाई। मैं राजपूत महिला हूं। मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं।
कब कहा- 25 फरवरी, 2021 को हाल ही में कंगना की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के 10 साल पूरे हुए। इस दौरान कुछ मीडिया हाउस ने एक आर्टिकल पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर को टैग किया लेकिन कंगना को नहीं। इस पर कंगना की एक फैन ने मीडिया हाउसेस पर निशाना साधा, जिस पर कंगना ने लिखा- मेरे दुश्मनों की मुश्किलें तो देखो, रोज़ दुहाइयां देते हैं, काश स्वरा कंगना होती या काश आलिया कंगना होती या फिर तापसी ही कंगना होती, काश कंगना को ही कंगना से छीन लेते तो शायद वो हमारी होती।
कब कहा- जनवरी, 2021 में वेब सीरीज 'तांड़व' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के माफीनामे के खिलाफ कंगना ने यह पोस्ट की थी। हालांकि, उन्होंने इसे बाद में डिलीट कर दिया था। बाद में कंगना ने सफाई देते हुए कहा था- जो लिब्रु डर के मारे मम्मी की गोद में रो रहे हैं, वो ये पढ़ लें मैंने तुम्हारा सिर काटने के लिये नहीं कहा, इतना तो मैं भी जानती हूं कि इंसेक्ट्स या वर्म्ज़ केलिये पेस्टिसायड चाहिए होता है।
कब कहा- 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भड़कीं कंगना रनोट ने ट्वीट करते हुए ये रिएक्शन दिया था।
कब कहा - अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की सफलता के बाद जब आलिया भट्ट ने इस पर कोई रिएक्शन देने से मना कर दिया था तो कंगना ने उन्हें यह बात कहते हुए खरी-खोटी सुनाई थी।
कब कहा - 9 अगस्त 2020, को कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रणबीर कपूर के लिए ये कमेंट किया गया था। बता दें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली भी कई बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर निशाना साध चुके हैं।
कब कहा- 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद शबाना आजमी पाकिस्तान में जब परफॉर्म करने जाने वाली थीं तो कंगना ने यह बात कही थी। हालांकि, बाद में शबाना और जावेद अख्तर ने यह परफॉरमेंस कैंसिल कर दी थी। कंगना ने कहा था कि शबाना आजमी जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं। जब उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है तो इन्हें कराची में इवेंट करने की क्या जरूरत है।
कब कहा- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस के बीच ये बात कंगना ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही थी। कंगना ने कहा था- मुझे बॉलीवुड में रहने पर घाटा है, क्योंकि मूवी माफिया को तापसी-स्वरा जैसी कई आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से परेशानी है।
कब कहा - सितंबर, 2020 में कंगना ने महाराष्ट्र की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी। इसके बाद उनके बयान पर विवाद हो गया था। शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को महाराष्ट्र न आने की धमकी दी थी। इसके बाद कंगना ने भी कहा था कि वो 9 सितम्बर को मुंबई आ रही हैं और पहुंची भी थीं।
कब कहा - कंगना ने पिछले दिनों मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके बाद शिवसेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ऑफिस तोड़ने से तिलमिलाई कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुलेआम चुनौती देते हुए यह बात कही थी।