- Home
- Entertianment
- Bollywood
- हिंदू लड़की को मुस्लिम बहू दिखाने पर भड़कीं कंगना, कहा- इन क्रिएटिव टेररिस्टों से सतर्क रहो
हिंदू लड़की को मुस्लिम बहू दिखाने पर भड़कीं कंगना, कहा- इन क्रिएटिव टेररिस्टों से सतर्क रहो
मुंबई। तनिष्क (Tanishq) का विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। तमाम विवादों के बाद अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने भी तनिष्क के उस विज्ञापन को आड़े हाथो लेते हुए निशाना साधा है, जिसमें एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू के रूप में दिखाया गया था। बता दें कि बढ़ते विरोध के बाद कंपनी ने यह विज्ञापन हटा लिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना ने ट्विटर पर लिखा, यह विज्ञापन कई स्तर पर गलत है। हिंदू बहू फैमिली के साथ लंबे समय तक रहती है, लेकिन उसे स्वीकारा तब जाता है, जब वह उनका उत्तराधिकारी लाती है। तो क्या वह सिर्फ ओवरी का एक सेट है? यह ऐड न केवल लव-जिहाद, बल्कि सेक्सिज्म को भी प्रमोट करता है।
कंगना ने आगे लिखा- हिंदुओं को इस बात से पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है कि ये क्रिएटिव टेररिस्ट हमारे दिमाग में क्या घुसाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें इसे जांचना और परखना चाहिए कि जो सोच हमारे दिमाग में डाली जा रही है, उसका हम पर क्या असर हो रहा है? अपनी सभ्यता को बचाने का यही एकमात्र रास्ता बचा है।
इससे पहले सोमवार रात कंगना ने तनिष्क को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था-कॉन्सेप्ट इतनी बड़ी प्रॉब्लम नहीं थी, जितना इसका एक्जीक्यूशन था। एक डरी हुई हिंदू बेटी सहमी हुई आवाज में अपनी सास से पूछती है कि ये रस्म तो आपके यहां होती ही नहीं? क्या वह महिला घर का हिस्सा नहीं है? क्या वो वहां उनकी दया पर है? अपने ही घर में इतनी डरी हुई क्यों है? शर्म आती है।
बता दें कि विज्ञापन रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि बिना किसी धर्म या जाति के कोई ऐड क्यों नहीं बनाया जा सकता? कई यूजर्स ने तो ये भी कहा कि तनिष्क अपने विज्ञापन में एकत्वम की आड़ में लव-जिहाद को बढ़ावा दे रहा है।
इस विज्ञापन को लेकर जनता में इतना आक्रोश दिखा कि सोशल मीडिया पर #BoyCottTanishq चलाया गया। विवाद बढ़ता देख आखिरकार कंपनी को अपना विज्ञापन हटाना पड़ा है।
बता दें कि विज्ञापन में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू के रूप में दिखाया गया। जब वह मां बनने वाली होती है और उसकी गोद भराई होती है तो वह अपनी सास से पूछती है कि यह रस्म तो आपके यहां होती ही नहीं है न? जवाब में सास कहती है, "पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?
तनिष्क के इस विज्ञापन के विरोध पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, हिंदुत्व ब्रिगेड ने हिंदू-मुस्लिम एकता को खूबसूरती से दिखाने वाले इस ऐड के चलते तनिष्क का बायकॉट करने की मांग की है। अगर हिंदू-मुस्लिम की एकता से उन्हें इतनी दिक्कत है तो वे पूरी दुनिया में हिंदू-मुस्लिम की एकता के प्रतीक भारत का बायकॉट क्यों नहीं करते।