जब मां ने अमीषा की चप्पल से कर दी थी पिटाई, एक कमेंट ने मामा-भांजे के रिश्तों में लगा दी थी आग
First Published Nov 27, 2020, 3:21 PM IST
मुंबई. सभी के घरों में सदस्यों के बीच अनबन-झगड़े होना आम बात है। यह बात बॉलीवुड के परिवारों पर भी लागू होती है। बी-टाउन में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके परिवार से उनके विवाद खुलकर सामने आ गए हैं। पिछले काफी समय से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। इन दिनों उनके रिश्ते एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। ऐसे में उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके परिवार के झगड़े सामने आए...

अमीषा पटेल
बॉलीवुड से काफी समय से दूर अमीषा पटेल ने 2004 में अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था। उन्होंने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि ये लड़ाई तब और बदतर हो गई थी जब अमीषा के रिश्ते डायरेक्टर विक्रम भट्ट से जुड़े।
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके मम्मी-पापा नहीं चाहते थे कि वो विक्रम भट्ट से मिलें या फिर उनसे शादी करें। बल्कि वो चाहते थे कि उनकी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो। जब उन्होंने उनसे अपने पैसों के बारे में पूछा तो वो उनसे झगड़ने लगे। इतना ही नहीं, एक बार उन्होंने अमीषा को सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो एक्ट्रेस की मां ने उनकी चप्पल से पिटाई कर दी थी। इसके बाद अक्सर वो उनकी पिटाई करने लगी थीं। रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर उन्होंने घर छोड़ दिया था।'

कंगना रनोट
एक समय ऐसा था जब कंगना की अपने पिता अमरदीप रनोट के साथ बिल्कुल भी नहीं बनती थी। एक्ट्रेस मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन पिता इनके इस फैसले के सख्त खिलाफ थे। वो बेटी को डॉक्टर बनाने चाहते थे। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिए कंगना का एडमिशन चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में कराया था। कंगना तब से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी रखती थीं। बताया जाता है कि कंगना को मॉडलिंग इतनी पसंद आने लगी कि उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया और हॉस्टल से पीजी में शिफ्ट हो गई थीं। पिता को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने कंगना की पिटाई भी की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि कंगना के घर से भागने और फिल्मों में काम करने की वजह से कंगना के पिता ने उनसे सालों तक बात नहीं की थी। हालांकि, अब बेटी की सफलता से पिता बेहद खुश हैं और दोनों के बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?