- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कंगना ने सफाई में बिताया साल का आखिरी दिन, दिखाया जूते-चप्पल का भंडार तो यूजर्स ने बॉलीवुड को दी नसीहत
कंगना ने सफाई में बिताया साल का आखिरी दिन, दिखाया जूते-चप्पल का भंडार तो यूजर्स ने बॉलीवुड को दी नसीहत
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना ने जूते-चप्पल के जखीरे की फोटो शेयर करने के साथ ही लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ लिखा,'जब से मैं घर आई हूं, तब से सिर्फ सफाई, सफाई और सफाई ही कर रही हूं। कहते हैं कि आपके पास जो है, वह आपका भी मालिक है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'कई दिनों की लगातार सफाई के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपनी ही संपत्ति की गुलाम हूं। उम्मीद करती हूं कि आज सफाई पूरी हो जाएगी और मैं 2021 में रानी की तरह प्रवेश करूंगी।'
कंगना ने अपनी इस पोस्ट के साथ जो फोटो शेयर की है, उसमें वो अपने वार्डरोब के पास बैठी हैं और उनके एक ओर जूतियों और सैंडल्स का जखीरा लगा हुआ है।
एक्ट्रेस की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स करने से पीछे नहीं रहे। एक ने बॉलीवुड वालों को हिदायत देते हुए लिखा, 'बॉलीवुड वालों बचके रहना, चप्पल बहुत ज्यादा हैं।'
वहीं, दूसरे ने स्टारकिड्स को जोड़ते हुए कमेंट किया,'इतने तो स्टार किड्स भी नहीं है सभी में एक एक भी पड़ा तो जूते बच रहे हैं।' तीसरे ने विवादित कमेंट किया,'इतने जूते खाने के बाद भी जहर उगलती हो, गजब की निर्लज्ज हो।' इसी तरह से कंगना को मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं।
बता दें, कंगना रनोट करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद हाल ही में मुंबई पहुंची हैं और वहां पहुंचकर वो सीधे काम में बिजी हो गई हैं। वो लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी कर रही हैं। मुंबई आने के बाद एक्ट्रेस ने मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन भी किए थे।
कंगना रनोट इन दिनों अपने ऐक्शन सीक्वेंस की तैयारी कर रही थीं। वो पहली बार फिल्म 'धाकड़' में ऐक्शन सीन करते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास 'तेजस' है, जिसमें वो एक महिला एयरफोर्स पायलट के किरदार में दिखेंगी।