- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हैदराबाद एनकाउंटर पर बोली कंगना की बहन, 'ये न्यू इंडिया है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी'
हैदराबाद एनकाउंटर पर बोली कंगना की बहन, 'ये न्यू इंडिया है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी'
मुंबई। हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस घटना के बाद आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मामले पर कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने भी रिएक्शन दिया है। रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''ये न्यू इंडिया है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।'' बता दें कि यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में मारे गए। Real men protect women and we are definitely looking at a great future where people will dread mere thought of rape or harassment of women, today my heart swells with pride the choices I made and the people I supported, this is new 🇮🇳 India, Ghar mein ghusega bhi aur marega bhi..— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 6, 2019
17

कंगना ने लिखा- ''असली पुरुष महिलाओं की रक्षा करते हैं और हम एक अच्छा भविष्य देख रहे हैं, जहां लोग महिलाओं से रेप और उत्पीड़न से पहले कई बार सोचेंगे। ये नया भारत है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।''
27
अनुपम खेर बोले, जोर से बोलो जय हो : हैदराबाद मामले में चारों आरोपियों के हुए एनकाउंटर पर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के चारों अपराधियों के एनकाउंटर के लिए तेलंगाना पुलिस को बधाई और जय हो। चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो।'
37
ऋषि कपूर और रकुल ने भी की तारीफ : मामले में ऋषि कपूर ने तेलंगाना पुलिस की तारीफ करते हुए कहा- ब्रावो, मेरी शुभकामनाएं। वहीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने इस तरह का क्राइम करने के बाद तुम दूर कैसे भाग सकते हो। तेलंगाना पुलिस का शुक्रिया।'
47
निर्भया की मां ने भी एनकाउंटर को सही बताया : निर्भया की मां आशा देवी ने इस एनकाउंटर को पूरा जायज बताया। उन्होंने कहा कि ये आरोपी उसी लायक थे, क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद पुलिस की दरियादिली की वह दाद देती हैं, उनका बहुत शुक्रिया करती हैं। ये आरोपी इसी लायक थे क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।’
57
सड़क से संसद तक उठ रही थी मांग : हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर शव को जलाने के मामले में पूरा देश गुस्से में था। हर तरफ हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग हो रही थी। यहां तक की संसद में भी सांसदों ने दोषियों को भीड़ के हवाले करने की मांग की थी।
67
27 नवंबर को हुई थी घटना : हैदराबाद में 27 नवंबर को स्कूटी से जा रही महिला डॉक्टर के साथ चार आरोपियों ने रेप किया था और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया था, जिसके बाद से ही पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। देश के कई हिस्सों में इस मामले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, सड़कों पर लोग उतरे और संसद तक बवाल हो गया। देश में हर कोई मांग कर रहा था कि दिशा के आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए और शुक्रवार सुबह इस एनकाउंटर की खबर आ गई।
77
घटनास्थल, जहां पुलिस ने चारों अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
Latest Videos