- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kangana Ranaut ने साड़ी में लगाया ग्लैमर का तड़का, खूबसूरती देख फैंस हुए फिदा
Kangana Ranaut ने साड़ी में लगाया ग्लैमर का तड़का, खूबसूरती देख फैंस हुए फिदा
मुंबई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। आए दिन वो इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। हालांकि वो अपनी लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस की साड़ी में कुछ तस्वीरें अभी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है। ये तस्वीरें एयरपोर्ट से सामने आई है। एयरपोर्ट पर सितारों का आना जाना लगा रहता है। कंगना के अलावा कई और सेलेब्स को यहां पर स्पॉट किया गया। आइए देखते हैं कंगना समेत अन्य अदाकारों का ग्लैमरस लुक्स....
- FB
- TW
- Linkdin
)
कंगना रनौत हर तरह के ड्रेस में ग्लैमरस लगती हैं। लेकिन जब वो साड़ी पहनती है तो उनकी खूबसूरती में और इजाफा हो जाता है। अदाकारा साड़ी के साथ गॉगल्स लगाकर तो मानों कहर ढाहती हैं।
शनिवार यानी 8 जनवरी को कंगना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने कॉटन सिल्क की साड़ी पहन रखी थी। लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में अदाकारा बेहद ही सुंदर लग रही थीं।
इसके साथ उन्होंने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए पर्ल सेट पहन रखा था। राउंड गॉगल्स लगाकर कंगना ने इस पूरे लुक को एक नया ही अंदाज दे दिया। इसके अलावा कंगना व्हाइट कलर की हैंडबैग कैरी करती नजर आईं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की झोली में फिलहाल कई फिल्में हैं। वो इन दिनों ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’, ‘द लीजेंड ऑफ डिड्डा’, ‘इमरजेंसी’, ‘धाकड़’, ‘तेजस’, और ‘द इन्कर्नेश: सीता’ जैसी फिल्में कर रही हैं।
एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli seygall) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्हें भी एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कार्टून प्रिटेंड शर्ट और रेड ट्राउजर पहन रखा था। इसके साथ उन्होंने सनग्लास लगा रखा था। बालों को खुला छोड़कर उन्होंने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट कर रखा था। बता दें कि 'प्यार का पंचनामा' मूवी से उन्हें पहचान मिली।
एली एवराम को अंधेरी लोखंडवाला में जिम के बाहर स्पॉट किया गया। उन्होंने ग्रे कलर का क्रॉप फुल स्लीव टॉप और टाइट पैंट पहन रखा था। बिना मेकअप के भी वो बेहद सुंदर लग रही थी। जिम आउटफिट में उनका फिगर उभरकर सामने आ रहा था।
टीवी एक्ट्रेस तान्या शर्मा को लोखंडवाला सलून के बाहर पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। उन्होंने डेनिम जींस और क्रॉप टॉप पहन रखा था। इसके ऊपर से उन्होंने ब्लू जैकेट डाल रखा था। इस लुक में वो बेहद ही प्यारी लग रही थीं।
टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) को लोखंडवाला में जिम के बाहर स्पॉट किया गया। वो जिम आउटफिट में नजर आए। बता दें कि अली गोनी जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) से डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों साथ में न्यू इयर का जश्न मनाकर लौटे हैं।
और पढ़ें:
NEHA DUPIA ने फैमिली के साथ की पूल में मस्ती, बेटे का नाम जान फैंस ने लुटाया खूब प्यार
Urfi javed ने दुपट्टा बांध दिखाया हुस्न का जलवा, फैंस बोले-जानें किसके घर से पर्दा चुरा कर पहन लिया