- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तोड़फोड़ के 6 महीने बाद ऑफिस पहुंचीं Kangana Ranaut, 48 करोड़ के ऑफिस की ऐसी हालत देख टूटा दिल
तोड़फोड़ के 6 महीने बाद ऑफिस पहुंचीं Kangana Ranaut, 48 करोड़ के ऑफिस की ऐसी हालत देख टूटा दिल
मुंबई. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस हाल ही में अपने मुंबई वाले ऑफिस 'मणिकर्णिका' पहुंची थीं, जिसे बीएमसी ने बीते साल 2020 में सितंबर महीने में तोड़ दिया था। उन्होंने अपने ऑफिस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज में ऑफिस की अंदर हालत दिख रही है। 6 महीने बाद ऑफिस को इस तरह से देख एक्ट्रेस का एक बार फिर से दिल टूट गया।
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना रनोट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऑफिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'वो अपने घर पर मीटिंग्स कर रही हैं। अक्षत रनोट जिन्होंने उनके साथ मणिकर्णिका फिल्म्स की स्थापना की, वो उनके ऊपर दायर सभी 700 मामलों को अकेले हैंडल कर रहे हैं।'
कंगना आगे लिखती हैं कि 'आज उन्होंने जोर देकर ऑफिस में मीटिंग करने के लिए कहा, वो इस बात के लिए तैयार नहीं थीं और उनका दिल फिर से टूट गया।'
याद दिला दें कि 9 सितंबर, 2020 को मुंबई में कंगना रनोट के 48 करोड़ के ऑफिस को अवैध तरीके से बना हुआ बताकर बीएमसी ने वहां तोड़फोड़ कर दी थी। एक्ट्रेस ने इस पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद उसी दिन हाई कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।
वहीं, नवंबर में हाई कोर्ट ने कहा था कि बीएमसी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण रवैये से की गई थी। इसके साथ ही कहा था बीएमसी को एक्ट्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ के लिए हर्जाना देना होगा। कंगना ने 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी।
बीएमसी के द्वारा अपने ऑफिस में तोड़फोड़ पर कगंना रनोट ने डेमोक्रेसी की हत्या और तोड़फोड़ करने वाले अफसरों को बाबर की सेना बताया था। कंगना का ये ऑफिस उनका सपना था और उन्होंने इसे 48 करोड़ में खरीदा था। इस ऑफिस लेने के बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इतना महंगा ऑफिस लेने के लिए घरवाले तैयार नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपने मन की सुनी थी।
वहीं, अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस 'धाकड़', 'मणिकर्णिका रिटर्न्सः द लीजेंड ऑफ दिद्दा' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी। उन्होंने हाल ही में एक फिल्म साइन की है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल करेंगी।