- Home
- Entertianment
- Bollywood
- करीना को शादी से पहले ये कह कर बुलाते थे सैफ अली खान, जानें किसने किया था पहली बार प्यार का इजहार
करीना को शादी से पहले ये कह कर बुलाते थे सैफ अली खान, जानें किसने किया था पहली बार प्यार का इजहार
- FB
- TW
- Linkdin
2014 में ‘लुक हू इज टॉकिंग विद निरंजन’ शो में करीना कपूर ने सैफ के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था- सैफ एक अलग जनरेशन के हैं। मैंने उन्हें जाना है, मैं जोधपुर में सेट्स पर हैंग आउट कर रही थी, जब लोलो और सैफ वहां ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग कर रहे थे।
करीना के मुताबिक, इसके बाद मैंने और सैफ 'ओमकारा' में साथ काम किया। हालांकि, इस फिल्म के सेट पर हमने एक-दूसरे से बिल्कुल बात नहीं की, क्योंकि उस टाइम हम अपने-अपने गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के साथ थे। वो हमेशा मुझे ‘गुड मॉर्निंग मैम’ कहते थे और मुझसे बेहद सम्मान के साथ बात करते थे। मुझे लगता था कि सैफ काफी सभ्य इंसान हैं।
इसके बाद करीना और सैफ ने फिल्म 'टशन' में काम किया। ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान बेबो और सैफ को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और अपनी रिलेशनशिप के एक साल बाद ही सैफ ने करीना के नाम का टैटू अपने हाथ में गुदवाया था। दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया और फिर 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए।
टशन की शूटिंग से वक्त निकालकर करीना-सैफ घूमने जाते थे। दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया था। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार एक ही गाड़ी से आए थे। यहीं पर पहली बार सैफ ने माना था कि वे करीना को डेट कर रहे हैं।
एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि सैफ की चार्मिंग पर्सनैलिटी किसी को भी अपनी ओर खींच सकती है। दोनों में से किसने रिलेशनशिप के लिए पहल की, इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा था- मैं ही थी, जिसने सारे सही बटनों को पुश किया। सैफ वास्तव में एक ऐसे शख्स हैं, जो ऐसा कभी नहीं करेंगे। वो कभी भी पहला कदम नहीं बढ़ाएंगे। वो उस मायने में काफी अलग और कंट्रोल्ड हैं।
करीना कपूर के मुताबिक, जब वो सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल 'मैं हूं ना' की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।
खुद से 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना ने घर से भागने तक का प्लान बना लिया था। ये बात खुद करीना ने 2013 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। करीना के मुताबिक, हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे। यहां तक कि हमने अपनी फैमिली को धमकी तक दे डाली थी यदि हमारी शादी मीडिया का सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे। करीना के मुताबिक, लोग हमारी शादी के बारे में छोटी से छोटी जानकारी चाहते थे। हमने कोर्ट मैरिज की और छत पर आकर मीडिया को हैलो बोला।
कुछ धार्मिक संगठनों ने सैफ-करीना की शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने कहा था- मैं लव में बिलीव करती हूं लव जिहाद में नहीं, मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप डिफाइन नहीं कर सकते। इसमें जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन कोई महजब की दीवार नहीं होती। अब अगर एक हिंदू लड़का है और वो किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। क्योंकि प्यार किसी से पूछकर नहीं होता।
करीना से पहले सैफ खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह को तलाक दे चुके थे। दोनों की शादी 1991 में हुई थी। सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता काफी सीनियर थीं।