- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अब किसी भी वक्त मां बन सकती हैं करीना कपूर, ननद सबा अली खान ने दी डिलिवरी को लेकर ये हिंट
अब किसी भी वक्त मां बन सकती हैं करीना कपूर, ननद सबा अली खान ने दी डिलिवरी को लेकर ये हिंट
- FB
- TW
- Linkdin
एक फोटो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा- 'कोई अंदाजा...ये कौन लड़का है? अपना जवाब नीचे कमेंट्स में दें। भले ही ये फोटो सैफ और उनके बड़े बेटे इब्राहिम की है, लेकिन फैंस इसे करीना की डिलीवरी से जोड़ कर देख रहे हैं।
एक शख्स ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए पूछा- क्या करीना ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है? वहीं एक और शख्स ने लिखा- क्या फिर से लड़का हुआ है? इसी तरह के और भी कमेंट सबा की पोस्ट पर लोगों ने किए हैं। दरअसल, करीना और सैफ के फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि करीना की डिलीवरी हो गई है और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।
वैसे, करीना की ननद सबा ने इस पोस्ट से पहले भी भाभी की डिलीवरी का संकेत दिया था। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने सैफ अली खान की फोटो साझा करते हुए लिखा- 'द क्वाडफादर', मतलब चार बच्चों के पिता।
इससे पहले करीना के पिता रणधीर कपूर ने भी करीना की ड्यू डेट को लेकर बात की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 15 फरवरी के आसपास करीना की डिलीवरी हो सकती है। अब सबा अली खान की पोस्ट से तो लगता है करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे चुकी हैं।
बता दें कि करीना कपूर ने 6 फरवरी तक अपने सभी प्रोफेशनल कामों को निपटा लिया है। करीना अपनी डिलीवरी की तैयारी कर रही हैं और इस दौरान जरूरी चीजों को पूरा कर रही है। वहीं सैफ ने भी फिलहाल अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स खत्म कर फैमिली को ज्वाइन किया है।
सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने सारे शेड्यूल आगे बढ़ा दिए हैं। जो जरूरी था उसकी शूटिंग वो कर चुके हैं। सैफ ने कहा- कौन काम करना चाहेगा, जब आपके घर में नवजात बच्चा हो। अगर आप अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देखते हैं तो आप गलती कर रहे हैं। मैं अपने काम से समय निकाल सकता हूं।
करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस प्रेग्नेंसी में पिछली बार की तरह नर्वस नहीं हैं। अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के समय वह ज्यादा घबराई हुईं और नर्वस थीं। करीना ने कहा- मुझे लगता है कि मैं पहले से ज्यादा तैयार और कॉन्फिडेंट हूं। जब मैं पहली बार मां बनने जा रही थी तो बहुत नर्वस और चिढ़चिढ़ी थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- प्रेग्नेंट महिलाएं क्यों काम नहीं कर सकती हैं? मुझे लोगों की यह बात में समझ नहीं आती है। मैंने पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है और डिलीवरी के बाद भी काम करूंगी। करीना ने आगे बताया कि एक्टिव रहना बच्चे के हेल्थ के लिए बहुत सही है।