- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहिद से ब्रेकअप के 13 साल बाद बोलीं करीना, सैफ से मुलाकात और प्यार को लेकर भी किया खुलासा
शाहिद से ब्रेकअप के 13 साल बाद बोलीं करीना, सैफ से मुलाकात और प्यार को लेकर भी किया खुलासा
मुंबई. करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों स्टार्स ने 13 साल पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। करीना कपूर और शाहिद कपूर ने साथ में कई फिल्में भी की हैं। एक-दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद करीना और शाहिद कपूर ने अलग होने का फैसला कर लिया था। इन दोनों का अलग होना फैंस को पसंद नहीं आया था। अब शाहिद से ब्रेकअप के 13 साल बाद करीना ने पहली बार बोला है कि उनकी जिंदगी 'जब वी मेट' जैसी रही। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सैफ से मुलाकात और प्यार को लेकर भी बात की है।
16

करीना कपूर ने हाल ही में अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि किस्मत के कुछ अपने प्लान होते हैं और उनका मानना है कि जिंदगी उसके हिसाब से ही चलती है। 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान से लेकर 'टशन' के बीच उनकी जिंदगी ने अलग मोड़ लिया है और बहुत कुछ बदल दिया है।
26
शाहिद से ब्रेकअप को लेकर करीना ने कहा कि उस वक्त वो अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को हैंडल नहीं कर पा रही थीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर 'जब वी मेट' देखी होगी तो इसमें सेकेंड हाफ में गीत की जिंदगी जैसे बदल जाती है वैसे ही उनके जीवन में भी बदलाव आए हैं।
36
बता दें, फिल्म 'जब वी मेट' गीत कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर होती हैं, जो कि पहले हाफ में किसी और से प्यार करती हैं और दूसरे हाफ में उन्हें शाहिद से प्यार हो जाता है। यही, फिल्म में गीत के जीवन का बदलाव था। करीना के इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
46
करीना कपूर फिल्म 'जब भी मेट' और 'टशन' को अपने करियर की सबसे खास फिल्म मानती हैं। एक्ट्रेस का कहना था कि जब वी मेट ने जहां उनका करियर बदलकर रख दिया वहीं, 'टशन' के सेट पर करीना की सैफ अली खान से मुलाकात हुई और यहां उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। करीना कहती हैं कि 'टशन' के वक्त वो अपने रोल और फिगर को लेकर ज्यादा उत्साहित थीं। क्योंकि, इस फिल्म के जरिए वो अपने लाइफ पार्टनर से मिलीं।
56
बता दें, फिल्म 'जब वी मेट' सिनेमाघरों में साल 2007 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीना कपूर और शाहिद कपूर के रिश्ते खराब होने लगे थे। क्योंकि, कहा जाता है कि शाहिद कपूर और अमृता राव के बीच नजदीकियां आ गई थीं।
66
वहीं, 'जब वी मेट' के बाद करीना ने 'टशन' में काम किया इसमें उनके साथ सैफ अली खान और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। इस फिल्म के बाद सैफ अली खान और करीना एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी और 2016 मे करीना ने तैमूर अली खान को जन्म दिया। इसके साथ ही शाहिद ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी और दोनों की एक बेटी मिशा और बेटा जैन है।
Latest Videos