- Home
- Entertianment
- Bollywood
- देर रात करीना के घर पहुंचीं ननद सोहा अली खान, तैमूर ने भी बहन इनाया के साथ यूं एन्जॉय किया न्यू ईयर
देर रात करीना के घर पहुंचीं ननद सोहा अली खान, तैमूर ने भी बहन इनाया के साथ यूं एन्जॉय किया न्यू ईयर
- FB
- TW
- Linkdin
न्यू ईयर पर तैमूर ने भी बहन इनाया नाओमी के साथ जमकर मस्ती की। दोनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें तैमूर और इनाया हाथ ऊपर कर पोज देते दिख रहे हैं।
सोहा अली खान ने जो न्यू ईयर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ डिनर का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। जबकि सोहा अली खान इस दौरान जमकर गप्पे मारती दिख रही हैं। वहीं कुणाल खेमू भी नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही करीना के पति सैफ अली खान पूरे परिवार को अपने हाथों से खाना परोसते हुए दिख रहे हैं। करीना और सैफ के घर पर हुई इस न्यू ईयर पार्टी की खूबसूरत झलक सोहा के इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है।
करीना कपूर के घर हुई न्यू ईयर पार्टी में 'वीरे दी वेडिंग' में उनकी को-स्टार रहीं शिखा तलसानिया भी पहुंचीं। करीना, सोहा और शिखा ने पार्टी में खूब एन्जॉय किया।
बता दें कि करीना अपनी ननद सोहा अली खान के बेहद करीब हैं। ननद-भाभी अक्सर साथ में पार्टी एन्जॉय करती नजर आती हैं। हालांकि इस दौरान सोहा की बड़ी बहन नजर नहीं आईं।
करीना कपूर खान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो दोबारा मां बनने वाली हैं। यही वजह थी कि करीना ने ग्रैंड पार्टी नहीं रखी और घर पर ही फैमिली और कुछ खास दोस्तों के साथ न्यू ईयर मनाया।
बता दें कि करीना कपूर की ड्यू डेट 15 फरवरी के बाद है। ऐसे में करीना कपूर और सैफ अली खान दोबारा पैरेंटहुड के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।