- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ननद ननदोई के साथ पटौदी पैलेस पहुंचीं करीना, हाथ में वाइन की गिलास लिए फैमिली के साथ दिखे सैफ
ननद ननदोई के साथ पटौदी पैलेस पहुंचीं करीना, हाथ में वाइन की गिलास लिए फैमिली के साथ दिखे सैफ
मुंबई. हाल ही में सैफ अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर बेटे तैमूर अली खान के साथ स्पॉट हुए थे। वे बेटे के साथ पटौदी पैलेस में शॉट वेकेशन एन्जॉय करने पहुंचे। करीना कपूर भी अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग से वक्त निकालकर पटौदी पैलेस पहुंचीं। इनके अलावा करीना की ननद सोहा अली खान और ननदोई कुणाल खेमू के साथ सास शर्मिला टैगोर भी यहां है। पूरी फैमिली की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वे पार्टी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में सैफ हाथ में वाइन की गिलास लिए पत्नी करीना और सोहा-कुणाल के साथ नजर आ रहे हैं। कुणाल ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा- 'Cold Blue and Royal Blue #winter #aboutlastnight'.
| Published : Dec 06 2019, 01:18 PM IST
ननद ननदोई के साथ पटौदी पैलेस पहुंचीं करीना, हाथ में वाइन की गिलास लिए फैमिली के साथ दिखे सैफ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
एक अन्य फोटो में 3 साल के तैमूर अली खान भी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। वे पापा सैफ के पीछे झांकते हुए जीभ निकालते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। गुड़गांव, हरियाणा से 26 किलोमीटर दूर पटौदी में ये व्हाइट कलर का पैलेस है।
27
इस महल को बने अभी करीब 84 साल हुए हैं। पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था। इसकी कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है।
37
इस पैलेस में 150 रूम हैं और 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे, लेकिन अब वो बात नहीं है।
47
महल को जहां इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने बनवाया तो वहीं उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसका रिनोवेशन कराया था। यहां कई बड़े ग्राउंड, गैरेज और घोड़ों के अस्तबल हैं।
57
2003 में मंसूर अली खान की मां साजिदा सुल्तान की मौत के बाद उन्हें सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा। उसके बाद नवाब पटौदी पत्नी शर्मिला टैगौर के साथ इस महल में रहने लगे थे।
67
2003 में मंसूर अली खान की मां साजिदा सुल्तान की मौत के बाद उन्हें सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा। उसके बाद नवाब पटौदी पत्नी शर्मिला टैगौर के साथ इस महल में रहने लगे थे।
77
मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी की मौत के बाद उन्हें महल परिसर में स्थित कब्रगाह में दफनाया गया था।