- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रेड लिपस्टिक, गॉगल और बालों को कसकर बांधे नजर आई करीना, भाई की शादी में एन्जॉय कर लौटी काम पर
रेड लिपस्टिक, गॉगल और बालों को कसकर बांधे नजर आई करीना, भाई की शादी में एन्जॉय कर लौटी काम पर
मुंबई. बॉलीवुड के कई सेलेब्स बीते दिनों अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। कोई एयरपोर्ट तो कोई पार्टी तो किसी इवेंट में नजर आया। कोई अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी दिखा। करीना कपूर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। रेड लिपस्टिक, ब्लैक गॉगल और बालों को कसकर बांधे करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। इस मौके पर उन्होंने ब्लू जीन्स, डार्क ग्रीन कलर का टॉप पहना था और हैंड बैग कैरी किए हुए थी।
115

बता दें कि करीना चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई है। वे यहां अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करेंगी। फिल्म में उनके साथ आमीर खान लीड रोल में हैं। हाल ही में करीना अपने भाई अरमान जैन की शादी में बिजी थी। शादी में करीना ने खूब डांस और मस्ती की। अब वे दोबारा अपने काम पर लौट आई हैं।
215
एक इवेंट में सुनील शेट्टी बढ़ी दाढ़ी-मूंछ और लंबे बालों में दिखे। उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था।
315
एक शूटिंग के दौरान सिर पर साफा और शेरवानी पहचान डांस करते नजर आए।
415
अपकमिंग फिल्म निकम्मा के प्रमोशन में बिजी शिल्पा शेट्टी और फिल्म की स्टारकास्ट।
515
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान।
615
सौफी चौधरी की बर्थडे पार्टी में दीया मिर्जा, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और शकील लड़क।
715
फिल्म लव आजकल 2 का प्रमोशन करतीं सारा अली खान।
815
बोनसाई प्रदर्शनी का शुभारंभ करतीं ट्विंकल खन्ना।
915
एरपोर्ट पर पत्नी के साथ दिखे चंकी पांडे और अगंद बेदी।
1015
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान।
1115
पार्टी एन्जॉय करते नुसरत बरूचा, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सौफी चौधरी।
1215
गौरी खान और करन जौहर।
1315
करन जौहर के घर के बाहर अनन्या पांडे।
1415
बच्चों के साथ करन जौहर।
1515
करन जौहर के बच्चों के साथ मस्ती करती अनन्या पांडे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos