- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पहले किसी बात को लेकर गुस्सा हो गए सैफ अली खान फिर मूड ठीक होते ही हंसते हुए दिया प्लाइंग Kiss
पहले किसी बात को लेकर गुस्सा हो गए सैफ अली खान फिर मूड ठीक होते ही हंसते हुए दिया प्लाइंग Kiss
मुंबई. सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमान की स्क्रीनिंग का आयोजन बीती रात किया गया। फिल्म देखने सैफ पत्नी करीना कपूर के साथ पहुंचे। इस मौके पर दोनों ने ब्लैक कलर की मैंचिग आउटफिट पहन रखी थी। करीना ने पति सैफ के हाथों में हाथ डाले कैमरामैन को जमकर पोज दिए। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सैफ के साथ तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला लीड रोल में हैं। पूजा बेदी की बेटी आलिया इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
110

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सैफ किसी बात को लेकर अचानक गुस्सा हो गए। लेकिन फिर थोड़ी देर बाद मूड ठीक होते ही उन्होंने हंसते हुए प्लाइंग किस भी दिया।
210
करीना कपूर और सैफ अली खान।
310
पति सैफ के साथ फिल्म देखने पहुंची करीना कपूर।
410
करीना कपूर और सैफ अली खान फिल्म जवानी जानेमन की स्क्रीनिंग के दौरान।
510
करीना कपूर और सैफ अली खान।
610
मां पूजा बेदी के साथ आलिया फर्नीचरवाला।
710
कॉमेडियन कीकू शारदा फैमिली के साथ।
810
फरीदा जलाल और पत्नी के साथ करीब बेदी।
910
जैकी भगनानी और चंकी पांडे।
1010
बेटी, बहू और पत्नी के साथ रमेश तौरानी।
Latest Videos