- Home
- Entertainment
- Bollywood
- न मेकअप किया, न लिपस्टिक लगाई और न ही पहने ढंग के कपड़े, ऐसे ही बेटे के स्कूल पहुंच गई करीना
न मेकअप किया, न लिपस्टिक लगाई और न ही पहने ढंग के कपड़े, ऐसे ही बेटे के स्कूल पहुंच गई करीना
मुंबई. हाल ही नें करीना कपूर बेटे तैमूर अली खान के प्ले स्कूल पहुंची। इस मौके पर उनका ओवरऑल लुक बेहद अजीबोगरीब था। करीना ने न तो मेकअप किया था और न ही लिपस्टिक लगाई थी। इतना ही उन्होंने ढंग के कपड़े तक नहीं पहने थे और ऐसे ही बेटे के प्ले स्कूल पहुंच गईं। करीना ने इस मौके पर रिप्ड जीन्स, अजीबोगरीब टॉप पहना था। बालों की एक पोनी बनाई थी और हेटरबैंड भी लगा रखा था। करीना की बिना मेकअप वाली ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग करीना की फोटो कमेंट्स कर रहे हैं।
17

एक शख्स ने करीना की फोटो देख कमेंट किया- सिगरेट और शराब पीने की वजह से ये अभी से उम्रदराज दिखने लगी है। एक अन्य ने लिखा- इसमें आंटी वाला लुक आ गया है।
27
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है इसने पी रखी है। एक ने लिखा- तौबा ये क्या देख लिया, मेकअप नहीं हटाना चाहिए था मैडम।
37
बता दें कि करीना का बेटा जिस प्ले स्कूल में पढ़ने जाता है, वहां हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन क्लास लगती है।
47
तैमूर की स्कूल में बच्चों के लिए अलग-अलग एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है।
57
बात करीना की करें तो वे कभी-कभार बेटे के स्कूल जाती रहती है।
67
करीना इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही है। इसके अलावा वे करन जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।
77
करीना आखिरी बार 2019 में आई फिल्म गुड न्यूज में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे।
Latest Videos