- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी दोस्त के गले लग तो कभी समुंदर के किनारे मस्ती करती दिखीं कैटरीना, पहुंची थीं गे वेडिंग में
कभी दोस्त के गले लग तो कभी समुंदर के किनारे मस्ती करती दिखीं कैटरीना, पहुंची थीं गे वेडिंग में
मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने क्रू मेंबर्स के साथ अच्छा तालमेल रखते हैं और कई मौकों पर इनके बीच शानदार बॉन्डिंग भी देखने के लिए मिलती है। फिर चाहे वो मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉटब्वॉय या फिर हेयर ड्रेसर हो। एक्टर्स उनके साथ अक्सर फैमिली जैसा ट्रीट करते हैं। ऐसे में हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपने मेकअप आर्टिस्ट की गे वेडिंग में शिरकत की।
17

वेडिंग फंक्शन की कैटरीना ने कुछ फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें वो उनके साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
27
तस्वीरों में कैटरीना कभी दोस्त के गले लगकर तो कभी समुंदर के किनारे जाकर वेडिंग को खूब एन्जॉय किया। फोटो शेयर करने के साथ ही कैटरीना ने कैप्शन लिखा, 'बेस्ट नाइट।'
37
कैटरीना के मेकअप आर्टिस्ट Daniel C Bauer की शादी उनके पार्टनर Tyrone Braganza से हुई है। ये शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई। शादी में मेंहदी, हल्दी जैसे सारे फंक्शन हुए।
47
इस शादी में कैटरीना कैफ ने पेस्टल ब्लू कलर ड्रेस पहनी हुई थी। वो इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
57
बहरहाल, अगर कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं। इस फिल्म में वो सलमान खान के अपोजिट रोल में थीं। फिलहाल वो अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं।
67
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Latest Videos