- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कैटरीना कैफ के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर, सामने आई ये वजह
कैटरीना कैफ के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर, सामने आई ये वजह
मुंबई। बॉलीवुड यानी सपनों के शहर मुंबई में खुद का घर होना बहुत बड़ी बात है। यहां ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेसेस हैं, जो आज भी किराए के घरों में रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं कैटरीना कैफ। हांगकांग में पैदा हुईं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भले ही आज करोड़पति हों, लेकिन बावजूद इसके वो अब भी किराए के मकान में ही रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना 30 मिलियन डॉलर (करीब 222 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 2003 से इंडस्ट्री में एक्टिव कैटरीना के पास आज भी इंडिया में खुद का घर नहीं है। वो अभी भी मुंबई में किराए के घर में ही रहती हैं। हालांकि कैटरीना ने करन जौहर के शो में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने आखिर अब तक घर क्यों नहीं खरीदा है।

शुरुआती दिनों में कैटरीना बांद्रा के गुलदेव सागर में रहती थीं। 2014 में वे ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ कार्टर रोड स्थित सिल्वर सेंड अपार्टमेंट (रेंटल) में शिफ्ट हुई थीं लेकिन 2016 की शुरुआत में दोनों अलग हो गए।
ऐसे में कैटरीना काफी दिनों तक उसी घर में रहीं, जिसके लिए उन्होंने करीब 15 लाख रु. हर महीने किराया भी चुकाया था। हालांकि बाद में खबर आई कि वो बांद्रा के माउंट मेरी चर्च के पास स्थित अपार्टमेंट में अकेले शिफ्ट हो गई हैं।
कैटरीना फिलहाल मुंबई के अंधेरी वेस्ट के मौर्या हाउस में अपनी बहन इसाबेल के साथ रहती हैं। उनके घर के अंदर खूबसूरत सीढ़ियां बनी हैं। कैटरीना ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान अपने घर की कुछ फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। घर की दीवारों की सजावट और फर्नीचर पॉप आर्ट से प्रेरित है।
कैटरीना ने यहां एक डुपलेक्स अपार्टमेंट को किराए पर लिया है। उनके लिविंग रूम में घुमावदार सीढ़िया हैं। किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए वो अक्सर इन सीढ़ियों के पास फोटो खिंचवाती हैं। लॉकडाउन के दौरान कैटरीना ने अपने घर के फोटो और वीडियो शेयर किए थे, जिनमें वो घर में झाडू लगाती नजर आई थीं।
दरअसल, कैटरीना ने एक बार खुलासा करते हुए बताया था कि वो छोटे घर में रहती हैं, जबकि उनके कॉम्पिटीटर्स के पास बड़े और आलीशान बंगले हैं। करण जौहर के चैट शो पर जब वरुण धवन और खुद करण उनसे सवाल पूछ रहे थे कि क्रिसमस पार्टी में उन्हें क्यों नहीं बुलाया, तो कैटरीना ने इसका मजेदार जवाब दिया था।
कैटरीना कैफ ने कहा था- मुझे आप लोगों को इनवाइट करके बेहद खुशी होती लेकिन मैं क्या करूं, मेरा घर बहुत छोटा है। इसीलिए मैं हाउस पार्टी नहीं कर पाई। इस पर करण जौहर ने भी कहा कि उनका घर वाकई बहुत छोटा है। इसके बाद उन्होंने कैटरीना से पूछा कि वह अपने लिए बड़ा घर क्यों नहीं ले लेतीं?
करण जौहर ने कहा, कैटरीना अक्सर अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश में रहती हैं। अगर वो अब तक घर नहीं ले पाई हैं तो हो सकता है कि वो फिल्मों के बाद ब्रोकर बनने की तैयारी में हों। करण ने आगे कहा था- मैंने जितनी भी प्रॉपर्टी देखी हैं, वहां पूछो तो कहा जाता है कि कैटरीना जी आई थीं। लेकिन जब पूछो कि उन्होंने कोई प्रॉपर्टी खरीदी, तो यही जवाब मिलता है कि नहीं खरीदी।
वहीं कैटरीना ने करण जौहर के इस सवाल पर कहा था, मुझे लगता है कि दोस्त, रिलेशनशिप्स और घर, ये चीजें इंसान अपने स्वभाव के आधार पर चुनता है। जब आपका इन चीजों से सामना होता है तो आपको फौरन यह अहसास होता है कि यह चीज मेरे लिए सही है या नहीं।
बता दें कि कैटरीना लंबे टाइम से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वो फिल्मों के साथ-साथ मॉडलिंग, ब्रांड एम्बेसडर (लॉरियाल, स्लाइस, लक्स, नक्षत्र) और विज्ञापनों से मोटी कमाई करती हैं।
इसके अलावा कैटरीना एक फिल्म के लिए करीब 9 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। कारों की शौकीन कैटरीना के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें Audi Q3, Audi Q7 और SUV शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।