- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Konkona Sen Birthday Special:2 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी कोंकणा शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट
Konkona Sen Birthday Special:2 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी कोंकणा शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट
मुंबई. कोंकणा सेन (Konkona Sen) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री को शानदार अभिनय के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। जमीन से जुड़े इस कलाकार का जन्म 3 दिसंबर 1979 में कोलकाता में हुआ था। कोंकणा की मां अपर्णा सेन भी अपने जमाने की कमाल की अदाकारा रहीं हैं। अपने मां से एक्ट्रेस ने एक्टिंग में महारत हासिल की। एक्टिंग के साथ-साथ अदाकारा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही। आइए कोंकणा सेन के जिंदगी से जुड़े कुछ पहलू को जानें...

एक्टिंग कोंकणा के खून में है ऐसा कहना गलत नहीं होगा। जिसकी मां एक बेहतरीन अभिनेत्री हो उसके अंदर तो कला का हुनर तो होगा ही। यहीं वजह थी कि साल 1983 में इंदिरा मूवी में उन्होंने बतौर बाल कलाकार काम किया। इसके बाद जब वो बड़ी हुई तो बंगाली फिल्मों में काम करने लगी।
साल 2000 में उन्होंने अभिनेत्री के रूप में बंगाली फिल्म 'एक जे आछे कन्या' से शुरुआत की, जिसमे उन्होंने ने एक नकारात्मक चरित्र निभाया था। इसके बाद उन्होंने रितुपर्णो घोष की बहुप्रशंसित फिल्म तितली में मिथुन चक्रबोर्ती और अपनी मां अपर्णा सेन के अपोजिट नजर आईं थी।
हालांकि सही मायने में कोंकणा को पहचान अंग्रेजी फिल्म Mr. and Mrs. Iyer से मिली, जिसमें उनके काम को बहुत सराहा गया साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इस फिल्म में मीनाक्षी अय्यर की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद वह मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' में एक पत्रकार के किरदार में नजर आई। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी को देख आलोचक भी उनसे बिना प्रभावित हुए रह नहीं सके।इस फिल्म में उनका उनके दूसरा राष्ट्रीय पुरुस्कार दिलाने में कामयाब रहा।
साल 2006 में फिल्म ओमकार में एक गरीब अधेड़ महिला का किरदार निभाकर कोंकणा ने अपनी एक अलग छाप छोड़ दी। उन्हें इस फिल्म के फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके बाद अदाकारा को फिल्म दोसर के लिए उन्हें महिंद्रा इंडो-अमेरिकन आर्ट काउन्सिल (MIAAC) फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कोंकणा फिल्मी करियर में लगातार आगे बढ़ती गई। कई फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीता। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। सितंबर 2010 को उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर शौरी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के माता-पिता बनने की खबर आई थी।
उनकी प्रेग्नेंसी पहले होने का पता कुछ ऐसे लगा। 15 मार्च, 2011 को कोंकणा ने बेटे को जन्म दिया जबकि उनकी शादी 3 सितंबर 2010 में हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही बच्चे के जन्म हो गया। जिसके बाद लोगों को पता चला कि वो पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
रणवीर और कोंकणा का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं रहा। 2015 में दोनों कलाकार अलग हो गए। इसके बाद 13 अगस्त 2020 को कोंकणा और रणवीर का तलाक हो गया।
कोंकणा अपने बच्चे हारुन सेन शौरी को अपने साथ ही रखती हैं। तलाक के बाद कोंकणा और रणवीर दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपने बेटे की तस्वीर शेयर करती हैं।
कोंकणा मुंबई हमले पर बनी मुंबई डायरीज 26/11 सीरीज में नजर आईं। इसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई। मुंबई डायरी 26/11 में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर, 2008 को शहर में हुए आतंकी हमलों के दौरान जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था।
और पढ़ें:
ब्लैक साड़ी में Deepika Padukone ने गिराई हुस्न की बिजलियां, Ranveer Singh की निकली जान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।