- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पैसे कमाने के लिए Akshay के पास बचे अब केवल 2-3 साल, इस एक्टर ने अक्की पर कसा तंज तो लोगों ने लगा दी क्लास
पैसे कमाने के लिए Akshay के पास बचे अब केवल 2-3 साल, इस एक्टर ने अक्की पर कसा तंज तो लोगों ने लगा दी क्लास
- FB
- TW
- Linkdin
KRK ने अक्षय कुमार का नाम लेते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए अब कोई खरीदार नहीं बचा है। एक तरफ जहां उनकी फिल्में 'सूर्यवंशी' और 'बेलबॉटम' रिलीज नहीं हो पा रही हैं, वहीं दूसरी ओर वो एक के बाद एक नई फिल्मों का ऐलान करते जा रहे हैं।
इतना ही नहीं KRK ने आगे कहा- अक्षय कुमार हर महीने सातों दिन और चौबीसों घंटे शूटिंग कर रहे हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि उनके पास पैसे कमाने के लिए अब सिर्फ दो-तीन साल ही बचे हैं। क्रेजी प्रोड्यूसर उन्हें करीब 125 करोड़ रुपए दे भी रहे हैं।
KRK के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- सही है खिलाड़ी की तरक्की देखकर सबकी फटी पड़ी है। वहीं एक और शख्स ने लिखा- जली ना, जली ना तेरी जली ना...।
एक और शख्स ने KRK को रिप्लाई करते हुए कहा- सूर्यवंशी अगले महीने 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है समझे। वहीं एक ने कहा- तुझे अपने बारे में चिंता करने की जरूरत है ना कि अक्षय कुमार की। एक और बोला- खाली टाइम में अच्छा मजाक कर लेता है तू।
इससे पहले भी KRK ने अगस्त, 2020 में अक्षय कुमार पर निशाना साधा था। दरअसल, अक्षय ने सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट के जरिए खुशी जताई थी। कमाल आर खान ने अक्षय पर निशाना साधते हुए कहा- ओह सर आप आज ही जागे हैं? आप 65 दिनों से सो रहे थे? आपका ये ड्रामा अब काम नहीं करेगा।
KRK यहीं पर नहीं रूके उन्होंने दूसरे ट्वीट में अक्षय को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनके फैंस नाराज हो गए। उन्होंने कहा- हमारे सूत्रों के मुताबिक सुशांत की डायरी में अक्षय कुमार का नाम था। लेकिन अब वो पन्ने डायरी से गायब है। आशा करता हूं कि सीबीआई सच का पता लगा लेगी।
KRK ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा था- 14 जून को अक्षय कुमार ने मेंटल इलनेस पर एक वीडियो जारी किया था और वो लोगों को बताना चाह रहे थे कि सुशांत ने आत्महत्या की है। और आज वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को दिए गए केस की सुनवाई के बाद ट्वीट कर रहे हैं। और सच ये है कि सड़क 2 के ट्रेलर की बर्बादी की वजह से ही उन्हें ये करना पड़ा है।
अपने कंट्रोवर्शियल ट्वीट्स के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केआरके उर्फ कमाल राशिद खान कई बार सेलेब्स से पंगा ले चुके हैं। केआरके ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर 2008 में आई फिल्म 'देशद्रोही' से डेब्यू किया था।
इसके अलावा वो फिल्म 'एक विलेन' में भी छोटा-सा रोल कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2006 में एक भोजपुरी फिल्म 'मुन्ना पांडे बेरोजगार' में भी काम किया है। KRK बिग बॉस सीजन-3 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'राम सेतु', 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज', 'बेल बॉटम' अतरंगी रे और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं राम सेतु को उन्होंने दिवाली तक रिलीज करने का प्लान बनाया है।