बेटे ने परवरिश पर उठाए सवाल तो छलक पड़ा कुमार सानू का दर्द, दुखी मन से सिंगर ने कही ये बात
First Published Nov 24, 2020, 9:28 PM IST
मुंबई। बिग बॉस सीजन 14 में पहुंचे कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे शो से एलिमिनेट हो चुके हैं। घर से बाहर आते ही जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने अपने पिता कुमार सानू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जान ने यहां तक कह दिया कि पापा ने उनकी मां रीता और उनके लिए कुछ नहीं किया। ऐसे में उन्हें मेरी परवरिश को लेकर कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है। बेटे के आरोपों से दुखी कुमार सानू ने अब खुद पर लगे आरोपों का जवाब दिया है।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कुमार सानू ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उसकी मां जो भी चाहती थी मैंने वो सब किया। फिर भी यह कहा जा रहा है कि मैंने कुछ नहीं किया तो मेरे पास हर चीज का सबूत है। लोगों को वह वीडियो फिर से देखना चाहिए। मैंने उसमें कहीं भी परवरिश शब्द नहीं बोला है। मैंने ये कहा कि नालायक बातें नहीं करनी चाहिए। मैंने उसको नालायक नहीं बोला था।

कुमार सानू ने आगे कहा- महाराष्ट्र में रहते हुए ये जरूरी है हम महाराष्ट्रियन्स का सम्मान करें। और यही सीख उसे सिखाई जानी चाहिए थी। यही बात मैंने कही थी, परवरिश के बारे में कुछ नहीं कहा। उसकी परवरिश तो बहुत अच्छे से हुई है। अब जब वह कह रहा है कि उसके पिता ने उसके लिए कुछ नहीं किया तो मुझे दुख पहुंचा है।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?