- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बेटे ने परवरिश पर उठाए सवाल तो छलक पड़ा कुमार सानू का दर्द, दुखी मन से सिंगर ने कही ये बात
बेटे ने परवरिश पर उठाए सवाल तो छलक पड़ा कुमार सानू का दर्द, दुखी मन से सिंगर ने कही ये बात
मुंबई। बिग बॉस सीजन 14 में पहुंचे कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे शो से एलिमिनेट हो चुके हैं। घर से बाहर आते ही जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने अपने पिता कुमार सानू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जान ने यहां तक कह दिया कि पापा ने उनकी मां रीता और उनके लिए कुछ नहीं किया। ऐसे में उन्हें मेरी परवरिश को लेकर कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है। बेटे के आरोपों से दुखी कुमार सानू ने अब खुद पर लगे आरोपों का जवाब दिया है।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कुमार सानू ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उसकी मां जो भी चाहती थी मैंने वो सब किया। फिर भी यह कहा जा रहा है कि मैंने कुछ नहीं किया तो मेरे पास हर चीज का सबूत है। लोगों को वह वीडियो फिर से देखना चाहिए। मैंने उसमें कहीं भी परवरिश शब्द नहीं बोला है। मैंने ये कहा कि नालायक बातें नहीं करनी चाहिए। मैंने उसको नालायक नहीं बोला था।
कुमार सानू ने आगे कहा- महाराष्ट्र में रहते हुए ये जरूरी है हम महाराष्ट्रियन्स का सम्मान करें। और यही सीख उसे सिखाई जानी चाहिए थी। यही बात मैंने कही थी, परवरिश के बारे में कुछ नहीं कहा। उसकी परवरिश तो बहुत अच्छे से हुई है। अब जब वह कह रहा है कि उसके पिता ने उसके लिए कुछ नहीं किया तो मुझे दुख पहुंचा है।
इसके बाद कुमार ने उस बात पर भी रिएक्ट किया, जिसमें जान ने कहा है कि मैंने उसे अपने नाम के अलावा कुछ भी नहीं दिया। मैंने उन लोगों को कोई सपोर्ट नहीं दिया, यह सुनकर मुझे बहुत दुख पहुंचा है।
कुमार सानू ने आगे कहा- हो सकता है कि वो बहुत छोटा था इसलिए उसे पता नहीं कि जब मेरा तलाक हुआ था तब मैंने उसकी मां की मांगी हुई हर चीज दी थी। उसने कोर्ट के जरिए जो भी चाहा वो दिया। यहां तक कि मेरा बंगला 'आशिकी' भी। मेरा बेटा मुझसे मिलता रहता था। लेकिन अब वह चाहेगा भी तब भी मैं उससे नहीं मिलूंगा।
कुमार सानू ने कहा- जब उसने मुझसे कहा कि बाबा हमको शो में लो, तो मैंने उसे शो में लिया। उसने कहा बाबा हमको म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मिलवा दो। फिर मैं उसे महेश भट्ट रमेश तौरानी और बाकी कई लोगों के पास ले गया, जिन्हें मैं पहले से जानता था। अब वो लोग उसे काम दें या न दें यह उनके ऊपर है। यह उसके टैलेंट पर डिपेंड करता है, मैं उसमें कुछ नहीं कहूंगा।
कुमार सानू ने कहा, क्या नाम के अलावा मैंने उसे कुछ नहीं दिया, उसके लिए कुछ नहीं किया। आज वह इतना बड़ा हो गया, कैसे हो गया? वह तब बहुत छोटा था, उनके घर में तब कोई कमाने वाला भी नहीं था। इसलिए जब मैं अब ये सब सुनता हूं तो मुझे बुरा लगता है।
कुमार सानू ने कहा, इतना सबकुछ करने के बाद भी उसकी बातों से मुझे बेहद दुख पहुंचा है। जब मुझे कोरोना हुआ था, मुझे उस घर से एक कॉल नहीं आया, अभी तक नहीं। जान ने भी अब तक मुझसे कुछ नहीं पूछा। प्यार कभी एक तरफा नहीं चल सकता।
बता दें कि कुमार सानू ने दो शादी की हैं। उनकी पहली शादी जान की मां रीता से हुई थी। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद कुमार सानू ने दूसरी शादी सलोनी से की थी। सलोनी से उनकी दो बेटियां शैनोन और अन्ना हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।