- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 20 सालों में ऐसे दिखने लगे 'लगान' के कचरा, भूरा और गौरी; 2 किरदार तो अब इस दुनिया में ही नहीं
20 सालों में ऐसे दिखने लगे 'लगान' के कचरा, भूरा और गौरी; 2 किरदार तो अब इस दुनिया में ही नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
प्रदीप रावत
कैरेक्टर - देवा
फिल्म में सिख देवा का किरदार निभाने वाले प्रदीप रावत आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में भी विलेन के किरदार निभाए हैं।
ग्रेसी सिंह
कैरेक्टर : गौरी
लगान के बाद 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'गंगाजल' जैसी फिल्मों में नजर आईं लगान की गौरी उर्फ ग्रेसी सिंह फिलहाल सीरियल 'संतोषी मां' में काम कर रही हैं। ग्रेसी बीते साल उज्जैन में हुए सिंहस्थ में पहुंची थीं। ग्रेसी ने टीवी सीरियल 'अमानत' में भी काम किया है।
पॉल ब्लैकथोर्न
कैरेक्टर - कैप्टन एंड्रयू रसेल
पॉल ब्लैकथोर्न को वेब सीरिज ड्रेसडेन फाइल्स, लिपस्टिक जंगल और एरो में देखा जा चुका है। वो गैंडा बचाओ अभियान से भी जुड़े हुए हैं।
रघुवीर यादव
कैरेक्टर - भूरा
रघुवीर यादव हाल ही में वेब सीरिज 'पंचायत' में नजर आए थे। इस मूवी में उन्होंने गांव के सरपंच का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
राज जुत्शी
कैरेक्टर - इस्माइल
राज जुत्शी ने गोविंदा की फिल्म सैंडविच में विलेन का किरदार निभाया है। राजेन्द्रनाथ जुत्शी को कई और फिल्मों में देखा जा चुका है।
यशपाल शर्मा
कैरेक्टर - लाखा
यशपाल शर्मा को 2003 में आई फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में रणधीर सिंह के रोल के लिए जाना जाता है। यशपाल ने गैंग्स ऑफ वासेपुर और गंगाजल जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है।
अमीन गाजी
कैरेक्टर - टीपू
अमीन गाजी को पोगो टीवी के शो कम्बाला इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में फरहान सिद्दीकी का रोल निभाने के लिए जाना जाता है।
आदित्य लखिया
कैरेक्टर - कचरा
आदित्य लखिया ने हमराज, कुछ मीठा हो जाए, रामजी लंदनवाले, एक अजनबी, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में काम किया है।
अखिलेन्द्र मिश्रा
कैरेक्टर - अर्जन
अखिलेन्द्र मिश्रा को मशहूर सीरियल चंद्रकांता में क्रूरसिंह के किरदार के लिए जाना जाता है। अखिलेन्द्र अब भी कई फिल्मों और वेब सीरिज में काम कर रहे हैं।
आमिर खान
कैरेक्टर : भुवन
आमिर खान अब भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं। वो जल्द ही फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ करीना कपूर भी होंगी।