- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शाहरुख के बंगले पर शूट हुआ था माधुरी दीक्षित का ये गाना, 1 गाना तो 17 रातों और 3 शहरों में करना पड़ा था शूट
शाहरुख के बंगले पर शूट हुआ था माधुरी दीक्षित का ये गाना, 1 गाना तो 17 रातों और 3 शहरों में करना पड़ा था शूट
- FB
- TW
- Linkdin
शाहरुख खान फिलहाल मुंबई के बैंडस्टैंड स्थित जिस बंगले में रहते हैं उसका नाम है 'मन्नत'। पहले यहां एक विला हुआ करता था, जिसका नाम था विला विएना। इस विला में अक्सर कई फिल्मों की शूटिंग होती थी। फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन..की शूटिंग भी यहीं हुई थी।
दरअसल, माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने 'एक दो तीन..' की शूटिंग तो मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में हुई थी। लेकिन वक्त के साथ जब यह गाना बेहद पॉपुलर हो गया तो मेकर्स को लगा कि गाने का मेल वर्जन भी बनाना चाहिए।
इसके बाद गाने के मेल वर्जन को शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' यानी विला विएना में फिल्माया गया। समंदर किनारे शूट हुई इस गाने में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अन्य कलाकार भी थे। फिल्म रिलीज होने के करीब 15 हफ्ते बाद फिल्म 'तेजाब' में एक दो तीन...के मेल वर्जन को जोड़ा गया था।
बता दें कि 'तेजाब' फिल्म 11 नवंबर, 1988 को रिलीज होनी थी। फिल्म को लेकर पब्लिक में काफी एक्साइटमेंट था। यही वजह थी कि शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार से ही शुरू हो गई थी और लोगों की लंबी-लंबी कतारें टिकट के लिए लगी थीं।
बुकिंग काउंटर से कुछ ही दूरी पर एक रेलवे ट्रैक था, जहां डायरेक्टर एन चंद्रा अनिल कपूर के साथ फिल्म का एक सीन शूट कर रहे थे। इस सीन में अनिल कपूर ट्रेन की छत पर दिखते हैं। ये खबर जब टिकट के लिए लाइन में खड़े लोगों तक पहुंची तो सारे शूटिंग देखने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। जैसे-तैसे ये सीन शूट हुआ और इसके बाद इसे फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी 10 नवंबर को फिल्म में जोड़ा गया।
फिल्म 'तेजाब' का मशहूर गाना 'सो गया ये जहां' 17 रातों और 3 अलग-अलग शहरों में शूट किया गया था। इससे जुड़ा भी एक दिलचस्प किस्सा है। इस गाने में फिल्म के कलाकारों के चेहरे पर चोट के निशान दिखते हैं।
एक रात जब गाने की शूटिंग खत्म हुई तो फिल्म के स्टार्स परेशान हो गए थे। ऐसे में वो बिना मेकअप उतारे होटल में खाने चले गए। होटल में खून से लथपथ एक्टर्स को लोग पहचान नहीं पाए और डर गए। यहां तक कि पुलिस को बुलाने लगे। काफी बवाल के बाद समझाया गया कि ये लोग शूटिंग से सीधे यहां चले आए इसलिए ऐसे दिख रहे हैं।
जब तेजाब रिलीज हुई तो माधुरी दीक्षित अपनी बहन की शादी अटैंड करने के लिए अमेरिका गई थीं। फिल्म की रिलीज के बाद वो इंडिया आईं और एयरपोर्ट पर उतर अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं। इतने में माधुरी को सड़कों पर कार साफ करने वाले बच्चों ने देख लिया।
माधुरी दीक्षित को देखते ही एक बच्चा चिल्लाया, वो देख मोहिनी। इसके बाद सारे बच्चे माधुरी के पास आए और ऑटोग्राफ मांगने लगे। बता दें कि इस फिल्म में माधुरी ने मोहिनी का किरदार ही निभाया था। बाद में माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था- यही वो पहला मौका था, जब लोगों ने उन्हें उनके काम की वजह से पहचाना था।