वाट्सअप चैट के बाद अब वायरल हुईं रिया के साथ महेश भट्ट की फोटोज
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है। सीबीआई की एसआईटी ने अपने तरीके से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की एक वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हो रही है। चैट सुशांत की मौत से 6 दिन पहले 8 जून की रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच की है। इसी दिन रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। चैट में महेश भट्ट ने रिया को पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी थी।

वॉट्सऐप चैट में रिया ने खुद को महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी उनकी फिल्म 'जलेबी' के किरदार आयशा के रूप में दिखाने की कोशिश की है। पेश हैं चैट के कुछ अंश।
रिया चक्रवर्ती : भारी दिल और राहत की भावना के साथ आयशा आगे बढ़ गई है सर...हमारा आखिरी कॉल जगाने वाला कॉल था। आप मेरे एंजल हैं। आप तब भी थे और अब भी हैं।
महेश भट्ट: पीछे मुड़कर मत देखना। आपके पापा को मेरा प्यार। उन्हें बहुत खुशी होगी।
रिया चक्रवर्ती: कुछ साहस मिला सर और आपने उस दिन फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा, उसने मुझे स्ट्रॉन्ग होने के लिए इंस्पायर किया।
महेश भट्ट: तुम मेरी बच्ची हो। मैं हल्का महसूस कर रहा हूं।
रिया चक्रवर्ती : शब्द नहीं है सर...दिल भर आया। पर आपके लिए जो फीलिंग होती है, वो सबसे बेस्ट होती है।
महेश भट्ट: बहादुर बनने के लिए धन्यवाद।
रिया चक्रवर्ती : किस्मत का शुक्रिया, जो उसने मुझे आपसे मिला दिया। आप सही हैं। हमारे रास्ते इस दिन के लिए ही मिले थे। सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं। आपका एक-एक शब्द मेरे दिमाग में गूंजता है।
महेश भट्ट: अगर मैं काम न आ सका तो मेरे होने का कोई फायदा नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश ने ही रिया चक्रवर्ती को सुशांत से रिश्ता तोड़ने की सलाह दी थी। महेश की सलाह पर ही रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था। घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज किए थे जिसके स्क्रीनशॉट सामने आ चुके हैं। ऐसे में सुशांत के फैन्स उनकी संदिग्ध मौत के मामले महेश भट्ट पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
हालांकि 8 जून को लेकर सुशांत के परिवार और रिया की ओर से अलग-अलग कहानी बताई गई है। सुशांत की बहन मीतू की मानें तो रिया ने उन्हें फोन करके फ्लैट पर बुलाया था और कहा था कि सुशांत से उनका झगड़ा हुआ है। जब मीतू वहां पहुंचीं तो रिया जा चुकी थीं। मीतू के मुताबिक, वे सुशांत के साथ 12 जून तक रुकी थीं। लेकिन फिर उन्हें घर लौटना पड़ा था, क्योंकि उनके बच्चे छोटे हैं।
वहीं, रिया चक्रवर्ती की ओर से जो कहानी बताई गई वो इससे बिल्कुल अलग है। रिया ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए दावा किया था कि मौत से पहले सुशांत बहुत परेशान थे।
रिया के मुताबिक, सुशांत लगातार रो रहे थे और अपने परिवार को साथ रहने के लिए बुला रहे थे। 8 जून को जब उनकी बड़ी बहन मीतू साथ आकर रहने के लिए तैयार हो गईं तो सुशांत ने खुद रिया को उनके घर भेज दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।