- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पूल किनारे बिकनी में बैठी दिखीं 50 की मलाइका तो एक बोला,'क्या खाती है यार, अब भी 30 की लगती हैं'
पूल किनारे बिकनी में बैठी दिखीं 50 की मलाइका तो एक बोला,'क्या खाती है यार, अब भी 30 की लगती हैं'
मुंबई. साल 2020 खत्म होने वाला है और 2021 की शुरुआत होने वाली है। इस मौके पर आम लोगों समेत स्टार्स भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं। उधर कोरोना महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन, फिर भी सेलेब्स नए साल के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कई इसका स्वागत अपने परिवार के साथ घर पर ही करना चाहते हैं तो कई बाहर सेलिब्रेट करके न्यू ईयर मनाना चाहते हैं। ऐसे में इन दिनों मलाइका अरोड़ा ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ गोवा वकेशन पर हैं। वहीं, पर वो अर्जुन के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी। बिकनी में वायरल हो रही मलाइका की फोटो...

50 साल की मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में उनकी सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज बिकनी में वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देख यूजर्स उनके लुक को देख काफी हैरान हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में मलाइका अरोड़ा बिकनी में पूल के किनारे बैठी दिख रही हैं। बिकनी के साथ ही वो ब्लैक कलर का चश्मा लगा हुए नजर आ रही हैं।
मलाइका की बिकनी वाली तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं और 50 की उम्र में उनकी फिटनेस को देखकर काफी हैरान हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट किया, 'क्या खाती है यार...50 की उम्र में भी 30 की लग रही है।'
वहीं, दूसरे ने उनकी शादी को लेकर लिखा,'इस बुढ्ढी को शादी की पड़ी है।' तीसरे ने लिखा, 'उम्र ढल गई मगर जवानी नहीं ढली।' इसी तरह से उनकी उम्र को लेकर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें, मलाइका के इस गोवा वकेशन पर उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के अलावा उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी हैं। इससे पहले मलाइका और अमृता दोनों ने अपने इंस्टा स्टोरी पर छुट्टियां मनाते हुए फोटोज भी शेयर किए थे।
इससे पहले मलाइका ने अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों अपना ड्रिंक इन्जॉय करती समंदर के किनारे बैठी नजर आई थीं।
गौरतलब है कि पिछले साल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।
मलाइका से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वो एक ऐसे एक्टर का नाम बताएं, जिनके साथ वो लॉकडाउन होना चहेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने अर्जुन कपूर का नाम लिए बिना ही कहा था कि वो एक क्टर के साथ क्वारंटीन थीं और वो बहुत एंटरटेनिंग हैं।
बतात चलें कि मलाइका अर्जुन कपूर के साथ लॉकडाउन में क्वारंटीन थीं। उनकी कुछ तस्वीरें भी उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।