- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी इस 1 वजह से जल्दी प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी 'दिलवाले दुल्हनिया..' की प्रीति, अब है दो बच्चों की मां
कभी इस 1 वजह से जल्दी प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी 'दिलवाले दुल्हनिया..' की प्रीति, अब है दो बच्चों की मां
मुंबई। पॉपुलर TV सीरियल 'शांति' से घर-घर में पहचानी गई एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) 49 साल की हो गई हैं। 15 अप्रैल, 1972 को कोलकाता में जन्मी मंदिरा ने करियर की शुरुआत 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए टीवी शो 'शांति' से की थी। इस सीरियल में काम करने का फायदा मंदिरा को मिला और उन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में प्रीति का रोल मिल गया, जो एक साल बाद यानी 1995 में रिलीज हुई। मंदिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं। कुछ साल पहले मंदिरा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेट करने का फैसला लिया था। ऐसा करने पर उन्हें समाज में एक अलग नजरिए से देखा जाने लगा था।

मंदिरा के मुताबिक, एक वक्त ऐसा था जब काम के चलते उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी में देरी करनी पड़ी। चूंकि इंडियन सोसाइटी में कई बार एक औरत को बहुत सारे अंधविश्वासों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में काम के चलते अपनी प्रेग्नेंसी को आगे बढ़ाने का फैसला लेना मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था।
उस वक्त लोग मुझे करियर ओरिएंटेड महिला समझते थे। भले ही ये बात सुनने में बेहतर लगती हो लेकिन असलियत ये है कि हमारे समाज में आज भी महिलाओं को अलग नजरिए से देखा जाता है।
बता दें कि मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी, 1999 को फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी। शादी के 12 साल बाद मंदिरा 2011 में पहली बार मां बनी थीं। उन्होंने 19 जून, 2011 को बेटे वीर को जन्म दिया था।
बेटे वीर के जन्म के 9 साल बाद मंदिरा बेदी ने दोबारा मां बनने का फैसला किया। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है। बता दें कि मंदिरा और उनके पति राज कौशल ने जुलाई, 2020 में अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत किया। कपल ने 4 साल की बच्ची को गोद लिया और सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी फैन्स को दी।
बेटी को गोद लेने के बाद मंदिरा और राज कौशल का परिवार कम्प्लीट हो गया है। मंदिरा ने अपनी बेटी का नाम तारा बेदी कौशल रखा है। मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि तारा जुलाई, 2020 में उनके परिवार का हिस्सा बन गई। बता दें कि मंदिरा पिछले दो साल से एक बेटी को गोद लेने की कोशिश कर रही थीं।
मंदिरा ने फैमिली की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ये हमारे पास एक दुआ की तरह आई है। हमारी छोटी बेटी, तारा। चार साल से थोड़ी ज्यादा, जिसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं। वीर की बहन। घर में आप सभी के साथ इनका स्वागत है। बाहें फैलाकर इन्हें प्यार दें। खुशकिस्मत हैं और शुक्रिया करते हैं। तारा बेदी कौशल, हमारे परिवार का हिस्सा 28 जुलाई, 2020 को बनीं।
बता दें कि 49 साल की मंदिरा अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस बनाकर रखती हैं। यही वजह है कि इतनी उम्र में भी वो काफी फिट हैं। मंदिरा के ये लुक उन्हें रेग्युलर वर्कआउट और फिटनेस डेडिकेशन की वजह से ही मिला है। मंदिरा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो ऐसे कई फोटोज मिलेंगे, जिनमें वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
एक इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया था कि उनकी जीरो फिटनेस का राज हर दिन लगभग 10 किलोमीटर तक दौड़ना है। उन्होंने कहा था कि वे कहीं भी जाती हैं, तो स्पोर्ट्स शू हमेशा साथ रखती है। होटल या जहां भी ठहरती हैं, वहीं दौड़ती हैं।
26 अक्टूबर, 2013 को मंदिरा बेदी ने अपना सिग्नेचर साड़ी स्टोर लॉन्च किया। इसके अलावा वो पेटा (PETA) के लिए फ्लॉक्स लेदर को भी प्रमोट करती हैं। तिरंगे की साड़ी पहनकर मंदिरा बेदी विवादों में भी रह चुकी हैं।
मंदिरा अब तक 'शांति'(1994), 'औरत'(2001), 'दुश्मन'(2001), 'सीआईडी'(2001), 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'(2001), 'फेम गुरुकुल'(2005), 'डील या नो डील'(2005), 'फियर फैक्टर'(2006), 'फंजाबी चक दे'(2007), 'जो जीता वही सुपरस्टार'(2008), 'इंडियन आइडल जूनियर'(2013), 24(2013), 'गैंग्स ऑफ हसेपुर'(2014), 'आई कैन डू दैट'(2015) और 'इंडियाज डैडलिएस्ट रोड'(2016) जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।
इसके अलावा मंदिरा बेदी ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादल, शादी का लड्डू, दस कहानियां, मीराबाई नॉट आउट, ओ तेरी, इत्तेफाक, वोदका डायरीज, द ताशकंद फाइल्स और साहो जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।