- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 40 की उम्र में हुआ था कैंसर, ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत, अभी भी पहचाना होता है मुश्किल
40 की उम्र में हुआ था कैंसर, ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत, अभी भी पहचाना होता है मुश्किल
| Published : Dec 03 2019, 03:09 PM IST / Updated: Dec 04 2019, 09:54 PM IST
40 की उम्र में हुआ था कैंसर, ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत, अभी भी पहचाना होता है मुश्किल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
कैंसर से ठीक होने के बाद अपनी यादों को लेकर 'Healed: How Cancer Gave Me A New Life'किताब भी लिखी। इस किताब में उन्होंने अमेरिका में हुए इलाज और उसके बाद जिंदगी में वापसी के बारे में लिखा है। हाल ही में उन्होंने कैंसर को अपनी लाइफ एक गिफ्ट बताया था। उन्होंने कहा था, 'मेरे विचार से कैंसर मेरी लाइफ में गिफ्ट बनकर आया। मेरा दूसरों को देखने का नजरिया और अच्छा हुआ और मेरा मन साफ हुआ।'
25
मनीषा ने 1991 में डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' से डेब्यू किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। पहली ही फिल्म ने मनीषा को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। करियर के शुरुआत में मिले स्टारडम को मनीषा कायम नहीं रख पाईं और कुछ फ्लॉप फिल्मों की वजह से वो तनाव में रहने लगीं। तनाव की वजह से मनीषा को ड्रग्स और शराब की लत लग गई। उनकी इस बुरी आदत की वजह से उन्हें फिल्में मिलना भी धीरे-धीरे कम हो गई। शराब और ड्रग्स की वजह से उनकी सेहत भी खराब हो गई थी।
35
करियर में डाउनफॉल होने के कारण मनीषा की लाइफ भी डिस्टर्ब होने लगी थी। इसी बीच उनकी मुलाकात नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से हुई। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों में प्यार हो गया और 2010 में दोनों में शादी कर ली। मनीषा की शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई और उनके पति से आए दिन झगड़ा होने लगे। 2012 में सिर्फ 2 साल के बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया और मनीषा तलाक ले लिया।
45
मनीषा ने कहा था, 'मेरा शादी को लेकर एक अलग ही सपना और विचार था। मैं शादी करना चाहती थी और फिर मैंने महसूस किया कि मैं इसके लिए नहीं बनी हूं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। मेरी ही गलती है'। उन्होंने शादी टूटने पर कहा कि अगर आप एक बुरे रिश्ते में हैं तो यह अच्छा है कि आप अलग हो जाएं। ऐसे में कड़वाहट नहीं रहेगी। उन्होंने कहा था, 'मैंने शादी को लेकर जल्दबाजी की और ये रिश्ता टूट गया। इसके लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानती हूं'।
55
मनीषा, नेपाल के राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता का नाम प्रकाश कोइराला और मां का नाम सुषमा कोइराला हैं। पिता नेपाल में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं। उनका एक भाई है सिद्धार्थ कोइराला, जो कुछ एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आया है। बता दें कि मनीषा के माता-पिता उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे। सिर्फ उनकी दादी ने ही उनका समर्थन किया था। जब वे कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा हुईं तो तब जाकर फैमिली का विरोध खत्म हुआ था।