- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आखिर कौन हैं संजना गणेशन जिनके प्यार में बोल्ड हो गए बुमराह, पहली बार यहां टकराए थे दोनों
आखिर कौन हैं संजना गणेशन जिनके प्यार में बोल्ड हो गए बुमराह, पहली बार यहां टकराए थे दोनों
मुंबई। टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रविवार को टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी कर ली। बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। बुमराह और संजना की शादी गोवा में गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में हुई। वैसे, बुमराह के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी दुल्हनिया यानी संजना गणेशन के बारे में लोगों को कम ही पता है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं जसप्रीत बुमराह की खूबसूरत दुल्हन संजना गणेशन के बारे में।

संजना और बुमराह की लव स्टोरी क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान हुई थी और बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए। संजना और बुमराह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें संजना बुमराह का इंटरव्यू ले रहीं हैं। उन्होंने बीसीसीआई की अवॉर्ड्स सेरेमनी में जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लिया था।
28 साल की संजना गणेशन एक क्रिकेट एंकर हैं। पिछले कुछ समय से वो कई टूर्नामेंटों का हिस्सा रही हैं। वो आईपीएल में सक्रिय रहने के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ भी जुड़ी रही हैं। संजना आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं। संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था।
संजना गणेशन MTV के चर्चित शो स्प्लिट्सविला के सातवें सीजन में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। पिछले कुछ सालों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं। क्रिकेट के अलावा संजना कई बैडमिंटन और फुटबॉल इवेंट्स को भी होस्ट कर चुकी हैं।
संजना मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं। रामास्वामी पुणे स्थित अलाना इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज के डायरेक्टर हैं। संजना ने सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से बीटेक की डिग्री ली है। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाई।
संजन गणेशन ने साल 2016 में बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्टार स्पोर्ट्स ज्वॉइन किया। वो 'मैच प्वाइंट', 'नाइट क्लब' और चीकी सिंगल्स जैसे पॉपुलर शोज के लिए जानी जाती हैं। संजना तीन साल तक आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भी जुड़ी रही हैं।
जसप्रीत बुमराह के साथ ही संजना गणेशन ने भी सोशल मीडिया पर शादी के एक जैसे फोटो शेयर किए हैं। फोटो शेयर करते हुए संजना ने लिखा- प्यार अगर आपको ठीक समझता है तो राह दिखा ही देता है। प्यार से आगे बढ़ते हुए, हमने साथ में अपना नया सफर शुरू किया है। आज हमारी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है और हम खुद को खुशनसीब मनाते हैं कि अपनी शादी की खबर पूरी खुशी के साथ आपसे शेयर कर रहे हैं।
बात बुमराह की करें तो उनका जन्म और पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ है। पिता के निधन के बाद मां ने ही बुमराह और उनकी बहन की देखभाल की। बुमराह की मां निर्माण पब्लिक स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल भी रही हैं। यहीं से बुमराह ने पढ़ाई की और किशोर त्रिवेदी की देखरेख में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की।
संजना गणेशन बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह थोड़े शर्मीले स्वभाव के हैं।
जसप्रीत की पत्नी संजना गणेशन किसी मॉडल या बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।