- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 25 साल छोटी पत्नी के साथ 300 फ्लोर चढ़ गया ये एक्टर, शादी की सालगिरह पर किया ऐसा कारनामा
25 साल छोटी पत्नी के साथ 300 फ्लोर चढ़ गया ये एक्टर, शादी की सालगिरह पर किया ऐसा कारनामा
- FB
- TW
- Linkdin
मिलिंद ने लिखा- "अंकिता के साथ शादी के तीसरे साल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 300 मंजिल की चढ़ाई 135 मिनट में की। आज बाजार का दिन था अगले एजेंडे का प्लान है..जब लॉकडाउन खत्म होगा तब क्या करेंगे? दुनिया बदल चुकी है, हम स्वीकारते हैं। लेकिन क्या? क्या एक प्लान भी संभव है? शायद कुछ प्लान्स की जरूरत होगी, जो अलग-अलग हालातों के मुताबिक होंगे।"
वहीं अंकिता कोंवर ने लिखा, "मैं हैरान थी क्योंकि यह दिन हम समुद्र के बीच कहीं फ्रूटी ड्रिंक पीकर बिताने वाले थे। लेकिन यह भी उतना बुरा नहीं है। घर का बना खाना और कोकम शरबत पीना भी बेहतरीन है। शॉर्टकट में कहा जाए तो हर जगह हर चीज आपके साथ खूबसूरत है।"
स्कॉटलैंड में जन्मे सुपरमॉडल मिलिंद सोमण ने 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम 'मेड इन इंडिया' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने (1998-99) में सीरियल 'कैप्टन व्योम' में भी काम किया।
मिलिंद ने 19 जुलाई, 2016 को ज्यूरिख में मिलिंद ने आयरनमैन कॉन्टेस्ट में जीत हासिल की। वहां इन्होंने 3.8 किलोमीटर स्विमिंग, 180.2 किलोमीटर साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर रनिंग 15 घंटे 19 मिनट में पूरी की थी।
मिलिंद के मुताबिक, उन्होंने 10 साल की उम्र से स्विमिंग की शुरुआत की। 15 साल से दौड़ रहे हैं और 2004 में पहली हाफ मैराथन पूरी की थी।
अंकिता कोंवर ने 2013 में एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था। वे असमी के अलावा, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच के साथ-साथ बंगाली भी बोल सकती हैं।
बता दें कि अंकिता से पहले मिलिंद सोमण ने जुलाई, 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस माइलिन जम्पोनई से शादी की थी। हालांकि शादी के 3 साल बाद ही 2009 में उनका तलाक हो गया था।
पत्नी अंकिता कोंवर के साथ मिलिंद सोमण।