- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 5 साल भी नहीं चल पाई इस खूबसूरत एक्ट्रेस की शादी, बताया आखिर कैसे आ गईं रिश्तों में दूरियां
5 साल भी नहीं चल पाई इस खूबसूरत एक्ट्रेस की शादी, बताया आखिर कैसे आ गईं रिश्तों में दूरियां
- FB
- TW
- Linkdin
मिनीषा लांबा ने एक इंटरव्यू में रयान थाम के साथ अपने तलाक को लेकर बात की है। मिनीषा लांबा ने कहा कि पहले समाज में तलाक को अच्छा नहीं समझा जाता था, लेकिन अब महिलाएं इनडिपेंडेंट हो गई हैं, जिससे समाज का नजरिया भी बदला है। मिनीषा के मुताबिक, पहले रिश्ते को सहेजने की जिम्मेदारी केवल औरत की होती थी लेकिन अब वो जानती हैं कि अगर वो खुश नहीं हैं, तो रिश्ते को छोड़ सकती हैं।
मिनिषा लांबा ने आगे कहा- तलाक आसान नहीं है, लेकिन जब रिश्ता जहरीला हो जाता है, तो उसे छोड़ देने में ही भलाई है। मैं कहूंगी कि शादी या रिश्ता आपके जीवन का एक अहम हिस्सा हो सकता है, लेकिन ये आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकता। दुर्भाग्य से औरतों की पहचान उनके रिश्ते और मैरिटल स्टेटस से होती है, लेकिन अब वक्त बदल रहा है।
इससे पहले, अगस्त 2020 में मिनिषा लांबा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रयान अब उनकी जिंदगी से पूरी तरह अलग हो गए हैं। कानूनी तौर पर दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। 2018 से ही मिनिषा और उनके पति के बीच मनमुटाव चल रहा था। खबरें थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे।
मिनीषा के मुताबिक, जिंदगी चलती रहती है और जो चीज सबसे अहम है वो है इसमें खुश रहना। जब सब कुछ सही ना चल रहा हो तो अलग हो जाना ही बेहतर होता है। लड़ने-झगड़ने और जिंदगी को दबाव में जीने से कहीं अच्छा है अलग हो जाओ।
बता दें कि मिनिषा और रयान की पहली मुलाकात 2013 में जुहू स्थित नाइट क्लब ट्रायलॉजी में हुई थी। दोनों की पहचान हुई और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दो साल तक डेटिंग के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था।
इसके बाद 6 जुलाई, 2015 को कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। इसमें उनके घरवाले, कुछ दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। बता दें कि रयान थाम, कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी के कजिन हैं। वहीं प्रोफेशन की बात करें तो उनका होटल का बिजनेस है।
मिनिषा लांबा आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'भूमि' में नजर आई थीं। 2014 में मिनिषा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वो बिग बॉस के घर से 42वें दिन ही बाहर निकल गई थीं।
मिनिषा ने 2005 में फिल्म 'यहां से' बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने जिम्मी शेरगिल के साथ काम किया था। इसके बाद 'कॉरपोरेट', 'हनीमून ट्रैवल्स', 'दस कहानियां', 'किडनैप', 'शौर्य', 'अनामिका', वेलडन अब्बा, भेजा फ्राय 2, हम तुम शबाना, जोकर, जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में नजर आईं।