- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कभी रहने को नहीं था घर तो पानी की टंकी पर इस एक्टर ने गुजारी थी रातें, आज है होटल्स का मालिक
कभी रहने को नहीं था घर तो पानी की टंकी पर इस एक्टर ने गुजारी थी रातें, आज है होटल्स का मालिक
| Published : Nov 24 2019, 04:47 PM IST / Updated: Nov 24 2019, 05:17 PM IST
कभी रहने को नहीं था घर तो पानी की टंकी पर इस एक्टर ने गुजारी थी रातें, आज है होटल्स का मालिक
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक नक्सली थे। लेकिन एक एक्सीडेंट में एकमात्र भाई की मौत हो जाने के बाद उन्होंने नक्सली दुनिया को छोड़ दिया था। वे वापस अपनी फैमिली के पास आ गए।
26
कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से केमिस्ट्री में ग्रैजुएट मिथुन ने एक्टर बनने के लिए पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया। फिल्म 'मृगया' (1976) से उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था।
36
मृगया जैसी सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मिथुन इस फिल्म को करने के कई साल बाद तक गुमनामी के अंधेरे में डूबे रहे। मिथुन के लिए वह दौर बहुत बुरा रहा।
46
मिथुन आज भी डांस को पहला प्यार मानते है। उनके लिए डांस करना पूजा की तरह है। लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आकर मिथुन लाइमलाइट में कम ही रहते हैं।
56
मिथुन एक एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। वो मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक हैं। मिथुन का लग्जरी होटल का बिजनेस है।
66
मिथुन ने 'मेरा रक्षक' (1978), 'सुरक्षा' (1979), 'तराना' (1979), 'हम पांच' (1980), 'डिस्को डांसर' (1982), 'प्यार झुकता नहीं' (1985), 'गुलामी' (1985), 'अग्निपथ' (1990), 'वीर' (2010), 'गोलमाल -3' (2010), 'किक' (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है।