- Home
- Entertianment
- Bollywood
- चोली के पीछे गाने में इसलिए नीना गुप्ता को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी, 28 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
चोली के पीछे गाने में इसलिए नीना गुप्ता को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी, 28 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
नीना गुप्ता के मुताबिक, उन्होंने जब चोली के पीछे गाने को सुना तो उन्हें ये बहुत अच्छा लगा था। लेकिन जब सुभाष घई ने उन्हें उनके रोल के बारे में बताया तो उनका सारा इंटरेस्ट ही खत्म हो गया था।
नीना ने किताब में लिखा- मुझे ये बात अच्छी लगी कि गाने में मेरे वाले हिस्से को मेरी फ्रेंड ईला अरुण ने गाया था। ईला अरुण के साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मुझे गुजराती बंजारों वाले कपड़े पहनाए और लुक टेस्ट के लिए सुभाष घई के पास भेज दिया।
सुभाष घई ने जैसे ही मुझे देखा तो चिल्लाते हुए बोले- नहीं नहीं...कुछ भरो। ये बात सुनकर मैं शर्म के मारे पानी-पानी हो गई। मुझे लगा कि सुभाष घई मेरी चोली का जिक्र कर रहे थे। मुझे पता था ये पर्सनल नहीं है और उनके दिमाग में कुछ अलग इमेज बनी होगी।
नीना गुप्ता ने आगे बताया, अगले दिन मुझे सुभाष घई के सामने दूसरी ड्रेस में ले जाया गया। मुझे ऐसी ब्रा पहनाई गई, जिसमें भारी पैड लगे थे। इसके बाद मेरा ये लुक फाइनल हो गया। सुभाष घई क्या दिखाना चाहते हैं, इसको लेकर उनका माइंड एकदम क्लियर है। यही वजह है कि वो बेहतरीन डायरेक्टर हैं।
बता दें कि फिल्म खलनायक का गाना 'चोली के पीछे' उस समय का सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बन गया था। ये गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, जिसमें नीना गुप्ता भी नजर आई थीं। फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे।
80 के दशक में वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स इंडिया के टूर पर कैरेबियाई टीम के साथ आए थे। इसी दौरान एक फंक्शन में उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से हुई। दोनों की यह मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई। विवियन नीना के प्यार में इस कदर डूबे कि भूल ही गए कि वे शादीशुदा हैं। अफेयर के दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं। दोनों की बेटी मसाबा आज फैशन वर्ल्ड के चिर-परिचित नामों में से एक है।
बाद में नीना गु्प्ता ने विवेक मेहरा के साथ शादी की। विवेक मेहरा से नीना की मुलाकात 2002 में एक फ्लाइट में हुई थी। उस समय नीना 42 साल की थीं। विवेक मेहरा दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। पहले से शादीशुदा विवेक उस समय अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। 2008 में किसी रिश्तेदार की शादी में अमेरिका गए विवेक ने नीना को वहीं प्रपोज किया और शादी कर ली।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में अवॉर्डेड वेब सीरिज 'पंचायत' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो अपनी बेटी के साथ वेब सीरिज 'मसाबा मसाबा' में भी काम कर चुकी हैं। इस सीरिज में सीरीज में नील भूपलम और रिताशा राठौर ने भी काम किया है।
पिछले कुछ समय में नीना गुप्ता मुल्क, बधाई हो और पंगा जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। नीना जल्द ही 1983 की वर्ल्डकप जीत पर बन रही फिल्म 83 में कैमियो करती नजर आएंगी।