- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तो क्या नेहा कक्कड़ की भाभी बनने वाली है ये एक्ट्रेस, टोनी संग चोरी-छुपे लड़ा रही इश्क
तो क्या नेहा कक्कड़ की भाभी बनने वाली है ये एक्ट्रेस, टोनी संग चोरी-छुपे लड़ा रही इश्क
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोनी कक्कड़ इन दिनों निक्की तम्बोली को डेट कर रहे हैं। दोनों कई बार साथ में नजर आ चुके हैं। निक्की तम्बोली ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो बर्थडे पावरी मीत ब्रदर्स के साथ बनाया था, जो सफल रहा। इस म्यूजिक वीडियो की कामयाबी के बाद वो अपना दूसरा म्यूजिक वीडियो टोनी कक्कड़ के साथ बना रही हैं।
निक्की तम्बोली ने कुछ दिनों पहले टोनी कक्कड़ की एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा था, इतने क्यूट क्यों हो? नया म्यूजिक वीडियो बनाने के साथ ही निक्की तम्बोली कम्पोजर टोनी कक्कड़ के पुराने गानों पर भी झूमती नजर आ चुकी हैं।
निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़ इन दिनों जिस तरह साथ में वक्त गुजार रहे हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि इनके बीच जरूर कुछ न कुछ है। हालांकि अभी तक न तो टोनी कक्कड़ और ना ही निक्की तम्बोली ने अपने रिश्ते को लेकर जुबान खोली है।
21 अगस्त, 1996 को एक ईसाई परिवार में जन्मी निक्की तम्बोली का होमटाउन औरंगाबाद, महाराष्ट्र है। वह औरंगाबाद के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ी हैं। स्कूलिंग के बाद निक्की मुंबई चली आईं और अपना ग्रैजुएशन पूरा किया।
निक्की का कम उम्र में ही मॉडलिंग और ग्लैमर दुनिया की ओर झुकाव हो गया था। निक्की ने 21 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में शुरुआत की। उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रिंट विज्ञापन प्रोजेक्ट पर काम किया।
शुरुआत में उन्हें कुछ छोटे काम मिले। बाद में वह ऑनलाइन कपड़ों की वेबसाइटों Shein और Stalkbuylove के लिए मॉडल रही।
निक्की तम्बोली ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की। निक्की ने तेलुगु फिल्म चिकती गडिलो चिताकोटुडू (2018) से डेब्यू किया। इसमें उनके अपोजिट अदित अरुण थे।
निक्की तम्बोली के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'बिग बॉस 14' के टॉप तीन फाइनलिस्ट में से एक थीं। शो खत्म होने के बाद से ही वे लगातार कई म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी हैं। बिग बॉस में आने से पहले निक्की 'कंचना 3' और 'थिप्परा मिसम' जैसी साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वहीं टोनी कक्कड़ की बात करें तो 9 अप्रैल 1984 को उत्तराखंड में जन्में टोनी कक्कड़ ने करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी' से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर की। 2015 में टोनी ने देसी म्यूजिक फैक्ट्री कंपनी की नींव रखी।
टोनी ने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है। इनमें शोना शोना, कुर्ता पजामा, गोआ बीच, बिजली की तार, धीमे धीमे, कोका कोला, तेरी कमर पे, सावन आया है जैसे कई गाने गाए हैं।