- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शादी के बाद पहली बार ससुराल में किचन में खाना बनाती दिखीं नेहा कक्कड़, यलो टॉप में दिए पोज
शादी के बाद पहली बार ससुराल में किचन में खाना बनाती दिखीं नेहा कक्कड़, यलो टॉप में दिए पोज
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में नेहा के मूड का वेरिएशन देखने के लिए मिला है कि जब वो किचन में काम कर रही होती हैं तो जब लिविंग रूम में होती हैं तो उनके मूड में क्या फर्क होता है।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में नेहा कक्कड़ ब्लू जींस के साथ यलो टॉप पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो किचन में हैं और हाथ में कुछ बॉल लेकर फेंटती दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में वो काफी खुश नजर आ रही हैं।
नेहा ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा है, 'जब मैं किचन में होती हूं VS जब मैं लिविंग रूम में होती हूं।' तस्वीरों में बैकग्राउंड में नेहा का डिजाइनर किचन भी साफ तौर से देखा जा सकता है।
बता दें, नेहा पति रोहनप्रीत सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने भी सिंगर की इस फोटो पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'इस सुकून वाली स्माइल को मैं सारी उम्र ही देखता रहूं।' इस कमेंट के साथ उन्होंने कई सारे इमोजी भी बनाए हैं, जिनके जरिए उन्होंने अपने इमोशन्स शेयर करने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि बीते दिनों ही नेहा कक्कड़ की बेबी बंप में एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनके पति भी साथ में नजर आए थे। तस्वीर को देखने के बाद ये कया लगने शुरू हो गए थे कि नेहा प्रेग्नेंट हैं और कई तो उन्हें ट्रोल करने लगे थे कि शादी से पहले ही वो प्रेग्नेंट हो गई थीं क्या?
हालांकि, बाद में सच्चाई सामने आई थी कि उनका नया गाना 'ख्याल राख्या कर' रिलीज होना था, जिसके प्रमोशन की उनकी स्ट्रेटजी थी। इस गाने में नेहा और रोहन ने लीड रोल प्ले किया था। शादी के बाद दोनों साथ में पहली बार किसी गाने में नजर आए थे।