- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बेटा, बहू और पोती अराध्या संग एक फ्रेम में नजर आए अमिताभ, शहंशाह लुक में नए साल का किया स्वागत
बेटा, बहू और पोती अराध्या संग एक फ्रेम में नजर आए अमिताभ, शहंशाह लुक में नए साल का किया स्वागत
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में अमिताभ बच्चन का शहंशाह वाला लुक देखने के लिए मिल रहा है। सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा, 'प्यार, शांति और 2021 खुशियों से भरा हो और भगवान का आशीर्वाद बना रहे।'
इन तस्वीरों में बच्चन बहू रेड लिपस्टिक, खुले बाल और सिर पर न्यू ईयर की हैट लगाए बेटी अराध्या के साथ नजर आ रही हैं। उनकी बेटी ने भी हैप्पी न्यू ईयर का टैग पहना हुआ है।
वहीं, जया बच्चन भी ब्लैक कलर की हैट पहने नजर आ रही हैं और बिग बी यलो कलर की हैट में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स भी उन्हें न्यू ईयर की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ऐश्वर्या राय ने इंस्टग्राम पर जो फोटो शेयर की है। उसे देखकर साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि उन्होंने नए साल के स्वागत में जमकर मस्ती की और खूब उत्साह के साथ 2021 का वेलकम किया।
बता दें, 2020 से पूरी दुनिया को निराशा हुई। इस साल कोरोना महामारी ने आतंक मचा दिया और लॉकडाउन के चलते सारा कारोबार सभी का बिखर गया। यहां तक कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
बहरहाल, अगर ऐश्वर्या राय के फिल्मी करियर की बात करें तो वह जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाब जामुन' में नजर आने वाली हैं।