पलक मुछाल की शादी: 'आशिकी 2' की सिंगर की हल्दी सेरेमनी की 5 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'एक था टाइगर' 'आशिकी 2', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'काबिल' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकीं पलक मुछाल (Palak Muchhal) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी की रस्में मुंबई में शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को उनकी हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी एक तस्वीर उनके भाई पलाश मुछाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कैप्शन में पलाश ने लिखा है, "बहन की हल्दी।" नीचे की स्लाइड्स में देख सकते हैं पलक मुछाल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पलक की सहेली और एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप सबीर ने भी सोशल मीडिया पर पलक की हल्दी की तस्वीरें साझा की हैं और लिखा है, "टीम ब्राइड।"
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पलक काफी खुश नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरों को साझा करते वाले सभी लोगों ने PalMit को हैशटैग किया है, जो पलक और उनके होने वाले पति मिथुन शर्मा के नामों को मिलाकर साझा नाम बनाया गया है।
पलक मुछाल और मिथुन शर्मा की शादी 6 नवम्बर को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगी, जिसकी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि शादी में कपल राजस्थानी परिधान में दिखाई देगा।
पलक और मिथुन लगभग 9 साल से एक-दूसरे के रिश्ते में हैं। दोनों का अफेयर उस वक्त शुरू हुआ था, जब मिथुन 'आशिकी 2' के साउंडट्रैक पर काम कर रहे थे और पलक इस फिल्म के लिए बतौर सिंगर काम कर रही थीं।
मिथुन शर्मा इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की दिग्गज जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे प्यारेलाल के भाई नरेश के बेटे हैं।
और पढ़ें...
Dharavi Bank: सुनील शेट्टी की पहली वेब सीरीज का टीजर रिलीज, रोंगटे खड़े कर रही अन्ना की एंट्री
प्रेग्नेंसी में सेमी न्यूड हुईं TV की सीता, VIRAL VIDEO देख भड़के लोग, बोले- हद है बेशर्मी की
वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा, दो बार दे चुकीं कैंसर को मात
दर्द सहा, पागलपन की हद तक ली एक्शन की ट्रेनिंग, डायरेक्टर ने बताया कैसे'पठान' बने शाहरुख़ खान?