- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दावा:अनुराग कश्यप के 200 से भी ज्यादा लड़कियों से संबंध, आपबीती सुनाते हुए एक्ट्रेस बोली, अश्लील वीडियो दिखाए
दावा:अनुराग कश्यप के 200 से भी ज्यादा लड़कियों से संबंध, आपबीती सुनाते हुए एक्ट्रेस बोली, अश्लील वीडियो दिखाए
मुंबई। डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पायल ने इस मामले की पूरी आपबीती सुनाई है। पायल के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने उन्हें आपत्तिजनक वीडियोज दिखाए थे। एक इंटरव्यू के दौरान पायल ने बताया कि अनुराग कश्यप उन्हें लाइब्रेरी में ले गए थे जहां उन्हें कुछ आपत्तिजनक वीडियोज दिखाए थे। इतना ही नहीं, पायल घोष ने यह भी कहा कि अनुराग ने बताया था, उसके 200 से ज्यादा लड़कियों से संबंध हैं।

पायल ने इंटरव्यू में कहा, मैं पहली बार उनके ऑफिस में मिलने गई थी। इसके बाद एक दिन उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया। उन्होंने मुझे खाना परोसकर खिलाया और पूछा कि तुम क्या बनना चाहती हो, एर्क्टेस या स्टार। उनकी बातें सुनकर किसी भी लड़की को ऐसा लगता कि उसे किसी का सपोर्ट मिल गया है।
पायल के मुताबिक, इसके बाद अनुराग ने मुझे अगले दिन फिर बुलाया और अपने कम्प्यूटर रूम को दिखाया। फिर एक अलग कमरे में ले गए जहां, वीडियो कैसेट्स वगैरह दिखाए। इसके बाद उन्होंने कुछ आपत्तिजनक फिल्म चला दी, जिससे मैं अनकम्फर्टेबल फील करने लगी।
इसके बाद अनुराग ने कुछ उन एक्ट्रेस के नाम बताए, जिन्हें उन्होंने लॉन्च किया था। अनुराग ने मुझसे कहा कि ये सभी मेरे साथ अच्छे से और कूल रहती हैं। इस दौरान उन्होंने माही गिल, ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी के नाम लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मेरे साथ 200 से भी ज्यादा लड़कियों के संबंध रहे हैं। और ये बात वो बहुत ही प्राउडली बोल रहे थे।
इससे पहले पायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर लिखा था- अनुराग कश्यप ने बुरी तरह खुद को मुझ पर फोर्स किया। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपा हुआ राक्षस दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें।
वहीं पायल के आरोपों के जवाब में अनुराग ने लिखा- क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं। मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं।
पायल घोष बांग्ला मूल की एक्ट्रेस हैं और ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। बॉलीवुड में पायल ने ऋषि कपूर और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म, पटेल की पंजाबी शादी से डेब्यू किया था।
फिल्मों के अलावा पायल स्टार प्लस के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस शो में राधिका का किरदार निभाया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।