- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इस वजह से बिगड़े थे प्रिटी जिंटा और इस बिजनेसमैन के रिश्ते, 5 साल तक अफेयर के बाद हुआ ब्रेकअप
इस वजह से बिगड़े थे प्रिटी जिंटा और इस बिजनेसमैन के रिश्ते, 5 साल तक अफेयर के बाद हुआ ब्रेकअप
- FB
- TW
- Linkdin
प्रिटी और नेस वाडिया, दोनों की ही खेल में रुचि थी। साल 2008 में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को दोनों ने मिलकर खरीदा और बिजनेस पार्टनर भी बन गए। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि अब दोनों एक-दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते।
कभी अपने अफेयर को लेकर मीडिया से नजरें चुराने वाले ये दोनों सेलेब्स अब एक-दूसरे को देखते तक नहीं हैं। 2009 में दोनों का रिश्ता टूटने की खबर आई और तब से अब तक नेस और प्रिटी सिर्फ बिजनेस पार्टनर ही हैं। मैच के दौरान भी दोनों मौजूद रहते हैं, लेकिन एक-दूसरे की तरफ देखते भी नहीं।
आखिर क्यों हुआ प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया का ब्रेकअप, इसके लिए थोड़ा पीछे जाना होगा। बात 30 मई, 2014 की है, जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच था।
इसमें नेस वाडिया अपनी मां और भतीजे के साथ मैच देखने आए थे। वे स्टेडियम में देर से पहुंचे थे। लिहाजा उन्हें VIP बॉक्स में सीटें नहीं मिली। उन्हें 10-15 मिनट तक इंतजार करने को कहा गया, जबकि उनके लिए रिजर्व सीटों पर प्रिटी जिंटा के फ्रेंड्स बैठे हुए थे।
इस पर नेस वाडिया प्रिटी के पास गए और फिर इस बारे में उनसे बात की कि उनके लिए रिजर्व रखी सीटों का क्या हुआ? इसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई और लोगों से बचने के लिए दोनों VIP बॉक्स से बाहर कॉरपोरेट ऑफिस में चले गए।
इसके बाद, 13 जून, 2014 की रात प्रिटी जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में प्रिटी ने नेस पर छेड़छाड़ करने, गाली गलौज करने और धमकाने का आरोप लगाया। साथ ही प्रिटी ने ये भी कहा कि नेस ने मेरे चेहरे पर जलती सिगरेट फेंकी थी और कमरे में बंद कर दिया था।
दूसरी तरफ, नेस वाडिया ने प्रिटी के आरोपों को सिरे से नकार दिया था। बता दें कि नेस और प्रिटी फरवरी, 2005 से साथ थे। मई, 2009 में सबसे पहले इनके ब्रेकअप की खबर आई। हालांकि, दोनों ने पब्लिकली कुछ नहीं कहा था। इनके ब्रेकअप की वजह नेस की मां को माना गया। इससे पहले नेस की मां ने इस रिलेशनशिप पर कमेंट करते हुए कहा था कि नेस किसी जेब्रा से भी शादी कर ले, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
नेस के अरबपति पिता नुस्ली वाडिया 'वाडिया ग्रुप्स कंपनी' के मालिक हैं। उनकी मां मौरीन वाडिया एक फैशन मैगजीन 'ग्लैडरैग्स' की मालकिन हैं। नेस पाकिस्तान के फांउडर मोहम्मद अली जिन्ना के पड़नाती हैं। नेस अपने वाडिया ग्रुप कंपनीज की इंडस्ट्रीज में से एक ब्रिटानिया इंडस्ट्री के डायरेक्टर हैं।
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती बेटी दीना ने एक पारसी बिजनेसमैन नेविली वाडिया से शादी कर ली थी। दीना देश के फेमस बिजनेसमैन नुस्ली वाडिया की मां और नेस वाडिया की दादी हैं।