- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब ऐन मौके पर टूट गई प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस की जिप, कोई अनहोनी होती इससे पहले यूं संभाले हालात
जब ऐन मौके पर टूट गई प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस की जिप, कोई अनहोनी होती इससे पहले यूं संभाले हालात
- FB
- TW
- Linkdin
प्रियंका चोपड़ा के मुताबिक, रेड कार्पेट पर चलने के लिए मैंने रॉबर्टो कावेली की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी। जब यह वाकया हुआ तो उनकी टीम ने वेन्यू तक पहुंचने के रास्ते में ही इस ड्रेस को सुई-धागे से सिला था। इस काम के लिए टीम के पास सिर्फ 5 मिनट का समय था।
फोटो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- बाहर से मैं बहुत रिलैक्स नजर आ सकती हूं लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि मैं भीतर से बहुत ज्यादा डरी हुई थी। रॉबर्टो कावेली की इस खूबसूरत ड्रेस का नाजुक सा जिपर टूट चुका था।
ऐसे नाजुक मोड़ पर मेरी बेहतरीन टीम ने महज 5 मिनट की कार राइड के दौरान मुझे ये ड्रेस पहना कर इसे हर तरफ से सिल दिया और इस तरह से मैं सबके ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बच गई।
प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा- इस तरह की और मेरे मिस वर्ल्ड बनने की तमाम बिहाइंड द सीन्स स्टोरीज और मेट गाला के किस्से आप मेरी किताब 'अनफिनिश्ड' में पढ़ सकते हैं। अब ये प्री सेल के लिए उपलब्ध है।
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की है। उनकी शादी को दो साल हो चुके हैं। ऐसे में फैंस उनसे अक्सर फैमिली प्लानिंग को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल पूछते हैं और जानना चाहते हैं कि बच्चों को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है।
इस मामले पर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मैगजीन शूट के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ, शादी और बच्चों की प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें एक या दो नहीं बल्कि ढेर सारे बच्चे चाहिए।
प्रियंका ने कहा था- जब निक जोनस उनके साथ होते हैं तो वो काफी रिलैक्स फील करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जैसी भी रहें, लोग उनके बारे में जो सोचें, वो एक लड़की हैं, जो कि अपने जिंदगी बेहतर तरीके से जीना चाहती हैं। वो खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि निक जैसा पार्टनर उन्हें मिला।
प्रियंका आगे ये भी कहती हैं कि उन्हें बच्चे चाहिए। ढेर सारे चाहिए। इतने बच्चे चाहिए, जितने वो कर सकती हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने ढेर सारे बच्चों की बात की है। उन्होंने शादी से पहले फरवरी, 2018 में कहा था कि उन्हें ढेर सारे बच्चे चाहिए। लेकिन उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी और उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो बच्चे किसके होंगे।
बहरहाल, अगर प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग लंदन में खत्म कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने दूसरी फिल्म मैट्रिक्स की भी शूटिंग खत्म कर ली है।